News

सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ के अधिकारियों द्वारा कराए जा रहे कार्यों की की समीक्षा

मिर्जापुर।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में स्वास्थ्य विभाग, डब्ल्यू0एच0ओ0 व यूनिसेफ के अधिकारियों के साथ डब्ल्यू0एच0ओ0 व यूनिसेफ के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की बैठक आहूत की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो माइक्रो प्लान बनाया गया है उसके तहत कार्य कराया जाए उन्होंने कहा कि जो प्लान है उसे सही तरीके से एग्जीक्यूट करें। उन्होंने कहा कि जो भी बैठक हो रही हैं उसका कार्यवृत्ति बनाकर सम्बन्धित अधिकारियों को भेजा जाय ताकि अनुपालन के बारे में जानकारी भी मिल सकें। उन्होंने कहा कि आगे कराये जाने वाले माइक्रो प्लान की भी जानकारी भी संबंधित अधिकारियों को दी जाय ताकि वह जो भी कार्य कराए जा रहे हैं उसकी मानिटरिंग किया जा सकें। उन्होंने कहा कि जिले में किन-किन के द्वारा मानिटरिंग की जा रही है उसकी भी जानकारी रखी जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो आशाएं माइक्रो प्लान के तहत कार्य नहीं कर रही हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी ब्लाकों में खराब कार्य करने वाली आशाओं की सूची तैयार कर कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा आशाओं के कार्यो का सुपरविजन सुनिश्चित किया जाये मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आशा संगिनियो को एक्टिव किया जाए ताकि जो भी कार्य कराए जा रहे हैं उसे समय से संपन्न कराया जा सके। ई-कवच पोर्टल की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जो आशाओं को लक्ष्य मिला है उसे समय सीमा में पूरा करें। मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा सैम बच्चों के मानिटरिंग सही तरीके से न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये  कहा कि बच्चों की मानिटरिंग अवनरत किया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि जो सैम बच्चे हैं उनका समय-समय पर फालोअप भी लेते रहें उन्होंने कहा कि जो आशाएं व एएनएम सैम बच्चों की ई-कवच पोर्टल एंट्री नहीं कर पा रही हैं सैम बच्चों की एंट्री करना सुनिश्चित करें।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा सहित अन्य सम्बन्धि अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!