मिर्जापुर। जनपद में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को सन् 2025 तक अंजाम तक पहुंचाने के क्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ओझा के मार्गदर्शन में पूरे मिशन मूड में लगातार हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
इस क्रम में ही क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा 18 अगस्त 2023 को जनपद के चुनार क्षेत्र के कुछ निजी चिकित्सकों एवं केमिस्टों से संपर्क कर टीबी मरीजों के उत्थान हेतु उनसे मानवीय कर्तव्य के तहत मदद की अपेक्षा करते हुए कहाकि आप सभी अपने यहां आने वाले सभी टीबी मरीजों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को ससमय अवश्य प्राप्त कराए। जिससे कि शासन स्तर से उन्हें दिए जाने वाले पोषण योजना के तहत रुपया 500 प्रति माह उनके खाते में पूरे इलाज अवधि तक भेजा जा सके।
श्री यादव ने चिकित्सकों से यह भी अपील की कि यदि आपको कोई मरीज ऐसा मिलता है जो आपके सुझाव स्वरूप दवा को बाजार से खरीदने में असमर्थ है या आगे चलकर वह अपने इलाज के पूरे कोर्स को अधूरा छोड़ दे एवं आगामी समय में अन्य लोगों को भी इस गंभीर बीमारी से प्रभावित करने में सहयोगी सिद्ध हो जाए तो आप ऐसे मरीजों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ने में अपनी अहम भूमिका अवश्य निभाने का प्रयास करें, जिससे कि हमारी और आपके साथ-साथ हमारा समाज एवं हमारे देशवासी सुरक्षित बने रह सके।
यादव द्वारा उपस्थित चिकित्सकों से यह भी कहा गया कि बहुत सारे टीबी मरीज शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रुप से अपने को कमजोर वह उपेक्षित पानी की दशा में वह निराशावादी विचारों को महत्व देना प्रारंभ कर देते है, ऐसी स्थिति में हम आप सभी उनका सहारा बनते हुए उपरोक्त परिस्थितियों से उन्हें बचाने का देश हित में प्रयास अवश्य करें, अंत में उन्होंने लोगों से उम्मीद जताई कि आप सभी ऐसे टीबी प्रभावित मरीजों को नि:क्षय मित्र बनते हुए सहारा देकर एक सच्चे भारतीय नागरिक होने का कर्तव्य अवश्य निभाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान डॉ विवेक कुमार दुबे, डॉक्टर बंगलेश पांडेय, डॉ रमेश कुमार यादव आदि के साथ-साथ क्षय विभाग से जुड़े चुनार एसटीएस इफ्तिखार अहमद वह पीपीएसए टीम सदस्य उपस्थित रहे।