प्रयागराज।
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शशिभूषण एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय श्री हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में प्रयागराज रेल मंडल में वृहद स्तर पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है | इस अभियान के तहत शुक्रवार दिनांक: 18.08.23 को प्रयागराज मंडल के सभी स्टेशनों पर 100 से अधिक टिकट जाँच कर्मियों , 19 रेलवे सुरक्षा बल एवं 16 जी.आर.पी.के माध्यम से वृहद स्तर पर टिकट जांच अभियान चलाया गया |
इस अभियान के तहत स्टेशन पर गुजरने वाली ट्रेनों में तथा प्लेटफार्म पर रेल यात्रियों की टिकट जांच की गयी | सुबह 6 बजे से देर शाम तक यह अभियान जारी रहा, उक्त जांच अभियान में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले, अवैध वेंडर तथा बिना बुक लगेज सहित यात्रा करने वाले कुल 2187 यात्री पकड़े गए | जिनसे जुर्माना स्वरुप ₹.12,50,165/- रेल राजस्व अर्जित किया गया ।
जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम आदि परिसर की भी सघन जांच की गई, इसके अतिरिक्त स्टेशन से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गई। इस मेगा टिकट जांच अभियान के दौरान प्रयागराज में सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार, कानपुर में मुख्य यातायात प्रबंधक आशुतोष कुमार सिंह एवं सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक संतोष त्रिपाठी अलीगढ़ में सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजय गौतम एवं टूंडला में उप मुख्य यातायात प्रबंधक अमित सुदर्शन जी सहित मंडल के अन्य चेकिंग स्टाफ उपस्थित रहे।
टिकट जांच अभियान के माध्यम से अवैध यात्रा करने वाले यात्रियों पर अन्कुश लगाया जा रहा है, जिससे आरक्षित यात्रियों को यात्रा में सुगमता हो रही है। रेल प्रशासन सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है की उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें, ट्रेन में धुम्रपान और गंदगी न फैलाए तथा किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें |