मीरजापुर।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी ब्लाक प्रमुखो के साथ मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि विगत बैठक में ब्लाक प्रमुखो द्वारा जो शिकायते की गयी थी उनका निस्तारण करा लिया गया हैं। बैठक में उनके क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यो वित्तीय स्वीकृति के बारे में चर्चा की गयी।
बैठक में ब्लाक प्रमुख पहाड़ी के द्वारा बताया गया कि ऐसे कार्य की स्वीकृति दी गयी है कि जो कार्य पानी में डूबा हुआ हैं। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त मनरेगा को निर्देशित किया कि सोमवार को जाकर जांच कर निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि जो भी कार्य कराये जा रहे है सभी खण्ड विकास अधिकारी औचक निरीक्षण करेंगे।
जिला विकास अधिकारी ने बताया कि विगत बैठक में लालगंज ब्लाक प्रमुख द्वारा शिकायत की गयी थी उसका निवारण करा लिया गया हैं। ब्लाक प्रमुख सीखड़ द्वारा बताया गया कि खानपुर ग्राम पंचायत में कोई सफाईकर्मी नही हैं। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि वहां पर सफाई की तैनाती की जाये। उन्होने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अथवा क्षेत्र पंचायत में जो कार्य हो रहा है उसे गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये। बैठक में सभी ब्लाको के ब्लाक प्रमुख, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, उपायुक्त मनरेगा मो0 नफीस, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।