खेल खिलाड़ी

आईसीएसई बोर्ड के मंडल स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता का मिर्जापुर में पहली बार सेंट मैरिज स्कूल में हुआ आयोजन; 28 टीमों ने किया प्रतिभाग, मेरठ बना विजेता

0 टीमों ने तीन अलग अलग कोर्ट में खेला मैच
0 नगर के सेंट मैरिज स्कूल प्रांगण में पहली बार संपन्न हुई प्रतियोगिता
मिर्जापुर।

आईसीएसई बोर्ड के मंडल स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता का खेल पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को नगर के सेंट मैरिज स्कूल मिर्जापुर के प्रांगण में संपन्न हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता में अंडर-19 में सेमीफाइनल मैच में विजेता गाजियाबाद ने लखनऊ बी की टीम को 2-1 और मेरठ ने गोरखपुर की टीम को 2-0 से पराजित किया। फाइनल मैच मेरठ और गाजियाबाद के बीच में खेला गया, जिसमें मेरठ 2-0 से विजई रहा। इस तरह मेरठ को प्रथम, गाजियाबाद को द्वितीय और लखनऊ बी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

अंडर-17 में सेमीफाइनल मैच में मेरठ ने लखनऊ 1-0 से और गोरखपुर ने उत्तराखंड को 2-0 से पराजित किया। फाइनल मैच में मेरठ में गोरखपुर को 1-0 से पराजित करते हुए पहले स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया, जबकि दूसरे पर गोरखपुर और तीसरे स्थान पर उत्तराखंड की टीम रही। अंडर 14 में सेमीफाइनल में विजेता गोरखपुर ने 2-0 से लखनऊ ए को और मेरठ ने बनारस को 2-0 से पराजित किया जबकि फाइनल मैच मैं मेरठ में 1-0 से गोरखपुर को पराजित किया। इस तरह अंडर 14 में मेरठ प्रथम गोरखपुर द्वितीय और लखनऊ ए टीम तृतीय स्थान पर रही।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्तर के बालीवाल खिलाड़ी एवं वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल के सिपाही अवनीश कुमार पांडे ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया, जिसका जिनका स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जैकब बोना डी सोजा द्वारा पुष्प कुछ देकर किया गया। मुख्य अतिथि ने प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं को गोल्ड फील्ड द्वितीय स्थान प्राप्त विजेताओं को रजत शील्ड प्रदान किया। अंत में प्रधानाचार्य फादर जैकब बोना डी सोजा ने बच्चों को खेल के लिए प्रोत्साहित किया और आईसीएसई के झंडा को नीचे उतरा और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

बता दे की मिर्जापुर जनपद में पहली बार आईसीएसई बोर्ड द्वारा मंडल स्तर के वॉलीबॉल खेल का आयोजन सेंट मैरी स्कूल में प्रारंभ हुआ जहां प्रधानाचार्य फादर जैकब बोना डी सोजा एवं प्रधानाध्यापिका सिस्टर ट्रीजा के द्वारा स्मृति चिह्न दिया गया। सभी ने वॉलीबॉल फेंककर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था। प्रधानाचार्य फादर जैकब बोना डी सोजा ने बताया कि खेल को तीन कोर्ट में विभाजित कर 12 निर्णय को के साथ संपन्न कराया गया। बताया कि कोट वन में अंदर-19 कोर्ट तू में अंदर 17 और कोर्ट 3 में अंदर 14 का मैच खेला गया प्रतियोगिता में कुल 28 टीमों ने प्रतिभाग किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!