अहरौरा, मिर्जापुर।
आज दिनांक 20 अगस्त 2023 को किसान कल्याण समिति जरगो जलाशय कमाण्ड की मासिक बैठक अतरौली कोठी डाक बंगला पर दोपहर 12 बजे समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शास्त्री के अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें वर्तमान विकट स्थिति में भी 10 अगस्त से 20 अगस्त के मध्य मात्र 10 दिन के अंदर ही लगभग 80-85% कमाण्ड मे धान की रोपाई हो जाने पर समिति और उपस्थित किसानों ने संतोष व्यक्त किया तथा वर्तमान अवर्षण की स्थिति को देखते दूरूह टेलों पर इस वर्ष धान की रोपाई न कर वैकल्पिक ख़रीफ़ की फ़सल लगाने का निर्णय लेते हुए 22 अगस्त 23 को नहर बंद करने का निर्णय लिया गया और अगली नहर संचालन के संबंध में 22 सितंबर 23 की बैठक में निर्णय लेने की सर्वसम्मत सहमती व्यक्त की गयी।
उक्त निर्णय पर सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शास्त्री ने ईश्वर पर भरोसा रखने और वर्तमान जल के माध्यम से रोपी गई फसलों को उतारने और अगली रबी की फ़सल संपूर्ण कमाण्डर में खेती कराने की योजना की रूपरेखा रखी व सभी को आश्वस्त किया तथा अंत में सभी से इस विकट स्थिति में धैर्य से काम लेने का आग्रह किया।
बैठक में वर्तमान चुनौती से निपटने के लिए स्थाई समाधान हेतु नरायनपुर पम्प कैनाल का पानी गंगा गरई बेसिन बनाकर हुसैनपुर बीयर में लाने पर महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल ने चर्चा किया जिसमें अवगत कराया गया कि नरायनपुर पम्प कैनाल पर 120 क्यूसेक के 14 पम्प की जगह 150 क्यूसेक के नये 14 पम्पों के स्थापना का कार्य चल रहा है जिसमें 3 पम्प स्थापित होकर चल रहे है 2 पम्प स्थापना की प्रक्रिया में है शेष सभी अन्य 9 पम्प भी आ चुके हैं जो मार्च 2024 तक स्थापित होकर कार्यशील हो जाएंगे।
ऐसा हो जाने से जहां नये पम्पों द्वारा 360 क्यूस पानी सरप्लस हो जाएगा वही इसके अतिरिक्त 2012-13 में ही ग़ाज़ीपुर के भोपौली पम्प कैनाल को प्रारंभ हो जाने से वहाँ के कमान्ड मैं जाने वाला पानी भी जो बच रहा है वह अपने अहरौरा व जरगो कमाण्ड के काम आएगा इस प्रकार नई पंप व भोपाली पम्प कैनाल के बचे पानी से हज़ारों क्यूसेक जल अहरौरा व जरगो कमाण्ड के लिये अब नरानपुर पम्प कैनाल पर हो जाएगा जो दोनों कमांड के लिए पर्याप्त होगा इसके फिजिवीलीटी पर भी चर्चा की और हुसैनपुर बीयर में पानी पहुँच जाने के पश्चात अहरौरा और जरगो कमाण्ड में सुनिश्चित सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी पहुँचने की बात कही।
प्रसंग बस इस नरायनपुर पम्प कैनाल के क्षमता वृद्धि के उपरोक्त चर्चा को आगे बढ़ाते हुए समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष बजरंगी कुशवाहा इस कार्य में अपने सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के भरपूर सहयोग दे कर पम्प स्थापित कराने हेतु लगातार प्रयास करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित किया है और विश्वास दिलाया कि अब जब अहरौरा व जरगो कमाण्ड हेतू आवश्यक जल की व्यवस्था हो गई है तो जल्द ही गंगा-गरई बेसिन पर भी कार्य प्रारंभ होगा और अहरौरा व जरगो कमाण्ड में भी भागीरथी गंगा का अवतरण होगा जिससे क्षेत्र में ख़रीफ़ रबी के अतिरिक्त हम जायद फ़सल पर भी विचार कर पाएंगे और फिर से यहाँ हरियाली लहराएगी इस धान के कटोरे का पह्चान और सम्मान बरकरार रहेगा। बैठक मे सरदार अजीत सिंह, प्यारे लाल कुशवाहा, अरुण सिंह, चिरंजीव सिंह, त्रिभुवन सिंह, राम सकल मौर्या, कंचन सिंह, प्रमोद सिंह, जवाहिर सिंह, अन्दीप सिंह, क्षेम शंकर सिंह, भानु प्रताप सिंह, संदीप सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।