चुनार, मिर्जापुर।
प्रदेश अध्यक्ष के आह्वाहन पर प्रदेश के पच्चीस हजार स्टांप वेंडर प्रदेश में ई स्टांप पेपर की फोटो कापी, स्कैनिंग करते हुए राजस्व की हो रही चोरी को रोकने के लिए पत्र के माध्यम से स्टांप एवं निबन्धन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि आमजनमानस द्वारा आसानी से पहचानें जाने वाले सुरक्षा फीचर्स लगाया जाना आवश्यक है। स्टांप होल्डिंग कार्पोरेशन राजस्व की क्षति रोकने में सक्षंम नहीं है।
इसी के बावत अपने पांच सूत्रीय मांगो को लेकर 25 अगस्त 2023 को हडताल पर रहेगें। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने सोमवार को सूचित करते हुए कहा है कि प्रदेश में स्टांप वेंडरो को आईडी कार्ड जारी किया जाय। एक लाख के सापेक्ष दो सौ पचास रुपए कमीशन स्टाक होल्डिंग कार्पोरेशन से दिलाई जाय।
फिजिकल स्टांप पेपर एवं ई स्टांप समानांतर रखा जाए, जिससे स्टांप चोरी की संभावना कम हो और इसी के साथ कोषागार के माध्यम से साफ्टवेयर डवलपमेंट कराते हुए स्टांप की विक्री कराई जाए। इस दौरान चौधरी रामा सिंह, अतुल श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश शर्मा, नसीर अहमद, अरबपति दूबे, सत्य नरायन, संतोष कुमार सिंह, इन्द्र बहादुर सिंह, शीतला प्रसाद सिंह सहित लगभग डेढ़ दर्जन स्टांप वेंडर मौजूद रहे।