मिर्जापुर।
मंगलवार की दोपहर नगर में स्थित नई बाजार में अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी एंव एडिशनल सी एम ओ मुकेश यादव के पहुंचते ही सीएससी में हड़कंप मच गया। इस दौरान डा. आशीष, डा. अभिषेक व डा. मनोज सिंह अनुपस्थित पाए गए हैं। तीनो चिकित्सकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है वही तीनो चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पहुंचते ही दवा वितरण के लिए कतारों में खड़े मरीजों का हाल चाल जाना और दवा वितरण से जो दवा मरीजों को नहीं मिल पा रही है उसके लिए दवा उपलब्ध कराने के लिए सख्त निर्देश दिए। इसके उपरांत लेबर रूम में प्रसव से हुई संतान को भी देखा और अपने हाथ से महिला मरीज को फल वितरित किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यहां महिला चिकित्सक के न आने से महिला मरीजों को काफी असुविधा होती है जिसके लिए उन्होंने बताया कि जल्द ही यहां महिला चिकित्सक की तैनाती होगी। सीएमओ ने बताया कि सभी चिकित्सक जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें। तीन चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही किया गया है।