News

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ग्राम जोपा में गंगा नदी पर प्रस्तावित पुल के स्थल का किया निरीक्षण

0 केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने गैपुरा रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का किया निरीक्षण, अधिकारियों से कहा-निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए

मीरजापुर।

केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री व मीरजापुर की लोकप्रिय सांसद श्रीमती श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को छानबे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जोपा में गंगा नदी पर प्रस्तावित पुल के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सेतु निगम के अधिकारियों द्वारा उक्त पुल की स्वीकृति एवं अन्य कार्ययोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल से अनुरोध किया कि पुल का शिलान्यास अविलम्ब कराया जाय। मा. मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि गंगा नदी पर पुल के निर्माण से इस क्षेत्र के लोगो का काफी विकास हो सकेगा। मीरजापुर एवं आसपास के इलाकों के लोगों को गंगा पारकर भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़ होते हुए लखनऊ जाने में आसानी होगी।

श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने निर्माणाधीन गैपुरा ओवर ब्रिज के निर्माण में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त श्रमिक बढ़ाने का निर्देश दिया:
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को मीरजापुर के उत्तर मध्य रेलवे के डी0एफ0सी0 मार्ग प्रयागराज से पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर सेक्शन के गैपुरा यार्ड के सम्पार संख्या-12बी0 पर टू लेन उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा प्रगति के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने निर्माण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश देते हुये कहा कि यदि श्रमिकों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता हो तो बढ़ाते हुये कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कराया जाय, ताकि यहां की जनता को आवागमन में सुविधा मिल सके।

 

इस अवसर पर अधिकारियों ने मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल को बताया गया कि कार्य मूल स्वीकृत लागत लागत 6096.18 लाख एवं पहुंच मार्ग की लागत 4523.19 लाख तथा रेलवे अंश की लागत 1572.99 लाख है। सेतु की कुल लम्बाई 715.91 मीटर है। बताया गया कि सेतु का निर्माण कार्य जुलाई 2021 में प्रारम्भ किया गया तथा सितम्बर 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। सेतु निगम को शासन से अभी तक 3813.59 लाख प्राप्त धनराशि के सापेक्ष 3223.89 लाख व्यय करते हुये सेतु का 80 प्रतिशत अंश के सापेक्ष 79 प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है तथा रेलवे विभाग के अंश 20 प्रतिशत के सापेक्ष 12 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। इस असवर विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!