0 सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा देने के साथ ही अपनी दैनिक दिनचर्या ठीक रखने पर दिया बल
0 छोटे बच्चों को मोबाइल एवं नशामुक्त होने की दी प्रेरणा
0 हमारा स्वास्थ्य ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी -अनुप्रिया पटेल
गैपुरा रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का किया निरीक्षण
ग्राम जोपा में गंगा नदी पर प्रस्तावित पुल के स्थल का भी केन्द्रीय राज्यमंत्री द्वारा किया गया निरीक्षण
मीरजापुर।
केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिल्य एवं उद्योग भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज रामकृष्ण सेवाश्रम अस्पताल ओझला मीरजापुर पहंुचकर डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होने डायलिसिस कराने वाले लगभग 27 वर्षीय मरीज मो0 सुल्तान पुत्र मुस्लिम शाह निवासी विजयपुर एवं लगभग 20/21 वर्षीय एक बच्ची से जो डायलिसिस कराने आयी थी वार्ता कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा उन दोनो को स्वस्थ्य होने की कामना की।
उन्होने कहा कि उनके पिछले कार्यकाल में मण्डलीय अस्पताल मीरजापुर में डायलिसिस सेंटर खोला गया था जिससे यहां की जनता को इलाहाबाद व वाराणसी जाने से जहां समय की बचत हुयी तो वही पैसे की बचत हो रही हैं। मंत्री ने कहा कि हमारा स्वास्थ्य ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी हैं। इसे सयमित करते हुये स्वस्थ्य रखे। अस्पताल में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये कहा कि अस्पताल में डायलिसिस यूनिट खोलने से मीरजापुर की जनता को काफी फायदा होगा।
इस पुनीत कार्य के लिये राम कृष्ण सेवा अस्पताल के संरक्षक मण्डल की सराहना की मंत्री ने कम उम्र के बच्चों को किडनी खराब होने पर दुख व्यक्त करते हुये सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहनेे की प्रेरणा दी तथा कहा कि सभी लोगो को अपने प्रतिदिन की दिनचर्या को संयमित रखने पर बल देते हुये कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जगरूक रहने के साथ ही छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर रहने तथा नशा मुक्त रहने की प्रेरणा दी। उन्होने कहा कि मोबाइल एक अच्छी चीज है परन्तु बच्चों को उससे अधिक लगाव नुकसानदेह भी है अभिभावकगण को इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हैं। मंत्री ने इन गम्भीर बीमारियों से बचा जाय इस पर विशेष जोर दिया।
उन्होने अस्पताल के सभी सदस्यगणों की डायलिसिस यूनिट की एक अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने हेतु काफी प्रशंसा की तथा भविष्य में स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी प्रकार की उन्नति के लिए हमेशा अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन आशीष बुधिया ने किया। ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष सी पी गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। किरीट बूलिया ने हास्पीटल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द के अलावा राम कुमार विश्वकर्मा, उदय पटेल के अलावा अस्पताल के सदस्यगणों में सी पी गुप्ता, ज्ञान चंद अग्रवाल, आशीष बुधिया, सुमित अग्रवाल, आनन्द कुमार जैन , अविनाश जायसवाल, किरीट बूलिया, डाक्टर के एम चैधरी, परवेज खान, अमरदीप सिंह, मधु गुप्ता, संगीता अग्रवाल, रंजना जायसवाल, प्रियंका बूलिया आदि उपास्थित रहे।
तत्पश्चात केन्द्रीय राज्यमंत्री ने मीरजापुर के उत्तर मध्य रेलवे के डी0एफ0सी0 मार्ग प्रयागराज से पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर सेक्शन के गैपुरा यार्ड के सम्पार संख्या-12बी0 पर टू लेन उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा प्रगति के बारे में जानकारी ली।
मंत्री को बताया गया कि कार्य मुल स्वीकृत लागत लागत 6096.18 लाख एवं पहंुच मार्ग की लागत 4523.19 लाख तथा रेलवे अंश की लागत 1572.99 लाख हैं। सेतु की कुल लम्बाई 715.91 मीटर हैं। बताया गया कि सेतु का निर्माण कार्य जुलाई 2021 में प्रारम्भ किया गया तथा पूर्ण सितम्बर 2023 का लक्ष्य निर्धारित हैं। सेतु निगम को शासन से अभी तक 3813.59 लाख प्राप्त धनराशि के सापेक्ष 3223.89 लाख व्यय करते हुये सेतु का 80 प्रतिशत अंश के सापेक्ष 79 प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया हैं। तथा रेलवे विभाग के अंश 20 प्रतिशत के सापेक्ष 12 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। केन्द्रीय मंत्री ने निर्माण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश देते हुये यदि श्रमिको की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता हो तो बढ़ाते हुये कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कराया जाय ताकि यहां की जनता को आवागमन में सुविधा मिल सके।
तदुपरान्त केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी छानबे विधानसभा क्षेत्र में के ग्राम जोपा में गंगा नदी पर प्रस्तावित पुल के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया गया। सेतु निगम के अधिकारियों के द्वारा उक्त पुल के स्वीकृति एवं अन्य कार्ययोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा मंत्री से कहा गया कि महोदया पुल का शिलान्यास अविलम्ब कराया जाय। मंत्री ने कहा कि गंगा नदी पर पुल के निर्माण से इस क्षेत्र के लोगो का काफी विकास हो सकेगा। इस असवर विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल उपस्थित रहें।