0 50 सैय्या आयुष चिकित्सालय के कार्य प्रगति काफी खराब होने एवं मौके पर कार्य बन्द पाये जाने पर सम्बन्धित कांट्रैक्टर को ब्लैक लिस्टेड करने का दिया निर्देश
0 परियोजनाओं के निर्माण कार्य लापरवाही बर्दाशत नही -जिलाधिकारी
मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज जनपद में निर्माणाधीन कई परियोजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में निर्माणाधीन केन्द्रीय विद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, महिला पालीटेक्निक का मुख्य भवन, 50 सैय्या आयुष चिकित्सालय एवं खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला व मण्डलीय कार्यालय भवन का निरीक्षण मौके पर जाकर किया। निरीक्षण के दौरान 50 शैय्या आयुष चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर कार्य बन्द पाया गया।
निर्माण कार्य प्रगति काफी धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0 पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कांट्रैक्टर को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि अब तक व्यय किये गये धनराशि की जांच अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के नेतृत्व में टीम बनाकर जांच कराने का निर्देश दिया। कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि फरवरी 2022 से कार्य प्रारम्भ किया गया है परियोजना कुल लागत 1437.58 लाख हैं, कार्य पूर्ण होने की लक्ष्य जुलाई 2024 निर्धारित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि तत्काल कार्य में तेजी लाये ताकि कार्य को समय पूर्ण कराया जा सकें। केन्द्रीय विद्यालय के निरीक्षण में पूर्व सूचना देने के बावजूद भी केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के कोई अधिशासी अभियन्ता व सहायक अभियन्ता के उपस्थित न रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये स्पष्टीकरण की मांग की। कार्यस्थल पर मात्र लोक निर्माण विभाग के एक जेई उपस्थित रहें। खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला तथा मण्डलीय कार्यालय भवन के निर्माण कार्य के प्रगति के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था यू0पी0 सिडको के द्वारा किसी थर्ड पार्टी से गुणवत्ता की जांच न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा निर्देशित किया गया कि रजिस्टर्ड संस्था के द्वारा थर्ड पार्टी की जांच कराकर गुणवत्ता की जांच करायी जाय।
अधिशासी अभियन्ता यू0पी0 सिडको के द्वारा बताया गया कि दिसम्बर 2023 तक कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। कुल प्राप्त धनराशि 16622 करोड़ के सापेक्ष 9.75 करोड़ व्यय कर लिया गया हैं। इंजीनियरिंग कालेज के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था सी0एण्ड0डी0एस0 के द्वारा बताया गया कि कालेज का प्रशासनिक भवन 15 अक्टूबर 2023 तक पूर्ण करा लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रमिको की संख्या बढ़ाते हुये कार्य को दिये गये निर्धारित समय के अन्दर पूर्ण कराये ताकि सत्र प्रारम्भ कराया जा सकें। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड उपस्थित रहें।