मिर्जापुर।
बुधवार 23 अगस्त 2023 को जनपद के विकास खंड पड़री में सिफ्प्सा के माध्यम से एचआईवी एवं एड्स का दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शिवलोक श्रीनेत पी जी कालेज में छात्र एवं छात्राओं को जागरूक करने हेतु किया गया।
कार्यक्रम में आमंत्रण पश्चात पहुंची क्षय विभाग कि जनपद स्तरीय टीम द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को उक्त गंभीर रोगों के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया गया। संचालित कार्यक्रम में क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा टीबी के समस्त लक्षणों से बच्चों को परिचित कराते हुए उन्हें सरकारी स्तर पर दी जा रही विभिन्न नि:शुल्क सुविधाओं के विषय में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की।
श्री यादव द्वारा मानवीय कर्तव्यों का बोध कराते हुए विद्यार्थियों के बीच यह भी प्रस्ताव रखा गया कि आप सभी इस गंभीर रोग को 2025 तक समाप्त करने के माननीय प्रधानमंत्री जी के लक्ष्य में अपनी भी सहभागिता निभाने का प्रयास करें, जिससे कि हमारा देश टीबी जैसे गंभीर बीमारी को निर्धारित समय 2025 तक जड़ से मिटाते हुए टीबी मुक्त होने की गरिमा को प्राप्त कर सके।
वही क्षय विभाग की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर संध्या गुप्ता द्वारा बताया गया कि टीबी मरीजों के हित में सरकार द्वारा अब गांव स्तर पर संचालित हेल्थ एवं वैलनेस सेंटरों पर भी अत्याधुनिक सुविधाओं के माध्यम से क्षय रोगीयों को बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रयास जारी किया है।
कार्यक्रम के अंत में एचआईवी एवं एड्स कार्डिनेटर दुर्गेश कुमार रावत द्वारा लोगों को एचआईवी एवं एड्स के लक्षणों से परिचित कराते हुए उन्हें इससे बचाव करने के टिप्स बताएं तथा कहाकि ऐसे रोगियों से दूरी बनाने के बजाय उनका सहयोग करने का प्रयास करना चाहिए।
आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अम्बुज श्रीवास्तव, अरुण कुमार, सावित्री देवी के अलावा विद्यालय प्राचार्य डॉ शशिकांत प्रताप सिंह, सिफ्प्सा कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र बहादुर सिंह तथा चुलबुल सिंह, कृष्ण कुमार, विभा सिंह, सुनीता सिंह आदि उपस्थित रहे।