News

ग्रामवासियों के मन में गौरव भावना जागृत करना, गांव की ऐतिहासिक, धार्मिक, पुरातात्विक एवं प्राकृतिक विरासत से आने वाली पीढ़ी को परिचित कराना ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम का उद्देश्य: जिलाधिकारी

0 अपने कर्म को ही अपना धर्म बनाए, ताकि लोग आपको अच्छे कार्य के लिए पहचानें -दिव्या मित्तल

जिलाधिकारी ने मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से वंचित नये चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण के साथ ही विशिष्ट व्यक्तियों को किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन एवं धरोहर वीथिका का किया लोकार्पण

जिलाधिकारी ने गर्भवती माताओं को गोद भराई कार्यक्रम में दिया पौष्टिक आहार

मीरजापुर। 

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विकास खंड लालगंज के ग्राम अतरैलाराजा, कठवार, पतुलिकी व लहंगपुर में ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों में दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ। जिलाधिकारी द्वारा विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा गर्भवती माताओं को गोदभराई कार्यक्रम के तहत पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। प्रत्येक गांव में पहंुचने पर स्काउट के बच्चों बैण्ड बाजा के साथ व ग्रामीण महिलाओं के द्वारा जिलाधिकारी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर बच्चों व महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। मेरा गांव-मेरा गौरव कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने लालगंज के ग्राम अतरैला राजा में शिलाफलकम का अवलोकन कर धरोहर वीथिका का लोकार्पण किया। धरोहर वीथिका में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 शिवधारी पाण्डेय का उल्लेख किया गया। अतरैला राजा में मेरा गांव-मेरा गौरव कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं से वंचित रह गए नये चयनित लाभार्थियों को स्वच्छ शौचालय, पेंशन, आवास, आयुष्मान कार्ड राशन कार्ड का स्वीकृति पत्र वितरण के साथ ही गांव के विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रामवासियों के मन में गौरव भावना जागृत करना, गांव की ऐतिहासिक, धार्मिक, पुरातात्विक एवं प्राकृतिक विरासत से आने वाली पीढ़ी को परिचित कराना ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम का उद्देश्य है। जिलाधिकारी ने अतरैलाराजा के कार्यक्रम में ग्रामीणों को सम्बोधित किया तथा शपथ भी दिलायीा।
लालगंज के ग्राम कठवार में ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 रविनंदन दूबे के चित्र पर माल्यार्पण कर धरोहर वीथिका, ज्ञान गंगा पुस्तकालय का किया लोकार्पणध्अवलोकन व प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर ‘बड़ा नीक लागे मोरे देशवा के माटी….. मेरा गांव-मेरा गौरव अन्तर्गत लालगंज के ग्राम कठवार में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत व विविध लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने बच्चों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया। मेरा गांव-मेरा गौरव कार्यक्रम के अन्तर्गत लालगंज विकास खंड के ग्राम कठवार में जिलाधिकारी ने गर्भवती माताओं को गोद भराई कार्यक्रम में पौष्टिक आहार दिया। अपने कर्म को ही अपना धर्म बनाए, ताकि लोग आपको अच्छे कार्य के लिए पहचानें। गांव के गौरवशाली इतिहास को स्वयं पहचानते हुए पूरे देश में पहचान दिलाएं। मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों को जिलाधिकारी ने किया सम्बोधित व शपथ दिलायी।

विकास खंड लालगंज के ग्राम कठवार में ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने नये चयनित शौचालय, पेंशन, आवास, आयुष्मान कार्ड व घरौनी का स्वीकृति पत्र वितरण के साथ ही विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया।
ग्राम पंचायत पतलुकी में आयोजित ग्राम महोत्सव में ग्राम वीथिका के अन्तर्गत आजादी के समय के इतिहास को दर्शाया गया तथा मेरे गांव से ही मेरा गौरव एवं गांव की मिट्टी से ही हमारी प्रतिष्ठा और के प्रति शपथ दिलायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 पं0 शिव मूर्ति दूबे के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तत्श्पचात वृक्षारोपण व मुख्यमंत्री आवास, स्वच्छ शौचालय, वृद्धा/विधवा पेंशन, घरौनी व वरासत के प्रमाण पत्र/स्वीकृति पत्र नये चयनित लाभार्थियो को वितरित किया। तत्पश्चात ग्राम लहंगपुर में भी प्राचीन तालाब के अवलोकन के साथ ही नये चयनित लाभार्थियो को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे गांव एवं हमारे गांव की विरासत परम्परा, संस्कृति को स्वंय को पहचानते हुये देश में पहचान दिलाये ताकि इसे अछूर्ण रखा जा सकें। जिस मिट्टी से हमे पहचान मिली है उस मातृभूमि के प्रति कृतज्ञ रहते हुये भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने का संकल्प ले। यह तभी सम्भव जब सभी लोग बालक बालिकाओं को शिक्षा से जोड़े तथा व्याप्त सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध एकजुट होकर कार्यवाही करें।

इस अवसर पर प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के बच्चों के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुये निपुण भारत योजना पर गीत तथा नशामुक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक के साथ ही देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। उप जिलाधिकारी लालगंज भरत लाल सरोज, ब्लाक प्रमुख लालगंज, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला क्वार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन विनोद श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी लालगंज, नागेन्द्र दूबे सहित अधिकारी व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!