News

डिजिटल होगा नगर पालिका, जनता को मिलेगी घर बैठे सुविधा; पक्के घाट को विकसित करने को लेकर सदन में पास हुआ प्रस्ताव

मिर्जापुर।

नगर पालिका की बोर्ड बैठक में कई मुद्दे को लेकर सदन ने प्रस्ताव पास हुआ। शुक्रवार की दोपहर लालडिग्गी स्थित प्रधान कार्यालय पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, समस्त सभासदों, ईओ अंगद गुप्ता एवं अन्य अधिकारियो के साथ बोर्ड की बैठक की गई।बैठक में चंद्रयान 3 मिशन की सफलता को लेकर नपाध्यक्ष ने देश के प्रधानमंत्री, इसरो के वैज्ञानिकों, मिशन से जुड़े तमाम कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा की चांद पर उतरने वाला भारत चौथा देश बनने के साथ ही दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बना है। जो हमारे देशवासियों के लिए गौरव की बात है। पूरे विश्व में भारत का डंका बजा है। बता दे बोर्ड बैठक में नगर पालिका को डिजीटलीकरण को लेकर बात कही गई। जिससे पालिका में डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिलेगा। नगर की जनता यूपीआई और अन्य माध्यमों से गृह एवं जल कर का भुगतान घर बैठे ही कर सकेगी। नपाध्यक्ष ने कहा की इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और पेपरलेस कार्य को बढ़ावा मिलेगा। लोगो के फोन पर ही टैक्स संबधी मेसेज आयेंगे और वे घर बैठे ही ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। नगर की जनता को पालिका आने की जरूरत नही पड़ेगी।इसके साथ ही पक्केघाट पर सुंदरीकरण कार्य कराने एवं विकसित करने को लेकर भी सदन ने एकमत होकर मुहर लगाई। नपाध्यक्ष ने कहा की रात्रि में घाटों पर फास्ट फूड, खिलौने के दुकान सहित अन्य दुकानों को लगाने को लेकर सहमति दी जाएगी।चौपाटी की तर्ज पर लोग यहां अपने परिवार के साथ आकर समय व्यतीत कर सकेंगे। घाटों पर बैठने के बेच,लाइटिंग आदि लगवाई जायेगी। घाट पर प्रतिदिन गंगा आरती को लेकर भी वार्ता की जायेगी जिससे घाट की सुंदरता और बढ़ेगी। बोर्ड बैठक में कुछ सदस्यों ने टांडा जलाशय में मत्स्य पालन की खुली बोली लगाने की मांग की। सदन के तमाम सदस्यों के मत पर नपाध्यक्ष ने खुली बोली ही करवाने के लिए ईओ को निर्देशित किया। सदन के सदस्यों द्वारा कई अधिकारियो एवं कर्मचारियों के महीनो से रुके वेतन को बहाल करने की मांग की।सदन की सहमति से पंद्रह दिनों के भीतर सभी का वेतन देने का प्रस्ताव पास किया। इस मौके पर तमाम सभासदों ने दो दशक बाद ऐतिहासिक घंटाघर में घड़ी और ट्राई लाइट लगवाने के लिए नपाध्यक्ष को बधाई भी दी।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!