0 अहरौरा में ट्रामा सेंटर का प्रस्ताव भेज दिया गया है, जैसे ही आदेश आता है ट्रामा सेंटर के लिए कार्य शुरू कर दिया जाएगा: अपर निदेशक विंध्याचल मण्डल
अहरौरा, मिर्जापुर।
नगर के नई बाजार में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने गुरुवार को अनिल कुमार पाण्डेय पहुंचे। अपर ni िदेशक विंध्याचल मंडल पहुंचते ही सीएचसी में हड़कंप मच गया। अपर निदेशक अनिल कुमार पांडेय पहुंचते ही दवा वितरण के लिए कतारों में खड़े मरीजों का हाल चाल जाना और दवा वितरण कक्ष से जो दवा मरीजों को नहीं मिल मिल पा रहा है उसको प्रबंध करने का आदेश दिया। वही अपर निदेशक अनिल पांडेय विंध्याचल मंडल ने बताया कि अहरौरा में ट्रामा सेंटर का प्रस्ताव भेज दिया गया है जैसे ही आदेश आता है, ट्रामा सेंटर के लिए कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अहरौरा क्रिटिकल जोन होने के कारण आए दिन एक्सीडेंटल मरीजों को वाराणसी रेफर कर दिया जाता है जिससे मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। मरीज एम्बुलेंस का घण्टो इंतजार करने का बाद कुछ मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। अपर निदेशक द्वारा सीएचसी में रखे उपस्थिति पंजिका की जांच किया तो चिकित्सक अभिषेक कुमार, इशांत सिंह, सीमा, फर्माशिस्ट जलालुद्दीन, पुष्पा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित पाए गए।