News

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के लगातार माँग पर शीघ्र शुरू होगा चुनार-चोपन रेलवे मार्ग के दोहरीकरण का कार्य; रेलवे बोर्ड ने दी स्वीकृति, रेल मंत्री और प्रधानमंत्री का आभार जताया

0 2014 में सांसद बनने के बाद से ही श्रीमती अनुप्रिया पटेल प्रयासरत रही हैं, 1424 करोड़ की लागत से होगा दोहरीकरण का कार्य
मीरजापुर। 

केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री एवं मीरजापुर जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से शीघ्र ही चुनार-चोपन रेल मार्ग के दोहरीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रेलवे बोर्ड ने चुनार-चोपन रेल मार्ग के दोहरीकरण हेतु लगभग 1424 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है।
चुनार-चोपन के बीच लगभग 101.58 किमी लंबी रेलवे लाइन के दोहरीकरण हेतु रेलवे बोर्ड के निदेशक दीपक सिंह (गति शक्ति) ने उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के प्रबंधक को स्वीकृति पत्र जारी किया है।

बता दें कि 2014 में मीरजापुर से सांसद बनने के बाद से ही केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल चुनार-चोपन रेलवे लाइन के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण को लेकर काफी प्रयासरत रही हैं। श्रीमती अनुप्रिया पटेल के की लगातार माँग से ही इस रेलवे लाइन का विद्युतीकरण कार्य संपन्न हुआ और 5 फरवरी 2020 को विद्युतीकरण का लोकार्पण किया इस रेल मार्ग के विद्युतीकरण होने के पश्चात इस मार्ग पर एक्सप्रेस ट्रेनों का आवागमन बढ़ गया है और उनकी गति बढ़ गई है।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी का कहना है कि वर्षों से बहुप्रतीक्षित इस रेल मार्ग के दोहरीकरण होने से मीरजापुर और सोनभद्र एवं आसपास के जनपदों के निवासियों और व्यापारियों को चुनार से चोपन जाना आसान हो जाएगा। व्यापारियों के समय की बचत होगी और काफी कम समय में लोग सोनभद्र पहुंच जाएंगे। इससे दोनों जनपदों में पर्यटन और उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार में वृद्धि होगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!