News

प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों व अध्यापको की उपस्थिति कराये सुनिश्चित: मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस

प्रत्येक खण्ड शिक्षा अधिकारी क्षेत्रान्तर्गत नामांकन के सापेक्ष सबसे कम उपस्थित वाले पांच-पांच स्कूलों के प्रधानाध्यपक को दी जाये चेतावनी

शिक्षा की गुणवत्ता बनाते हुये बच्चों को बनाये निपुण

शिक्षक संकुल की बैठक कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वंय समीक्षा करते हुये मानक के अनुसार लाये प्रगति

मीरजापुर।

प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा जिला अनुश्रवण समिति की बैठक कर प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा गुणवत्ता व अन्य कार्यो के प्रगति की जानकारी ली गयी। बैठक में निर्देशित किया गया कि ऐसे विद्यालय जिसमें बाउंड्रीवाल नही है तथा फर्नीचर एवं विद्यालय मरम्मत आदि की आवश्यकता है तो उन विद्यालयों का सर्वे करते हुये स्टीमेट तैयारकर सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी साप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि कम्पोजिट ग्रांट के अन्तर्गत बजट उपलब्ध कराया जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि सम्बन्धित विकास खण्ड में तैनात जे0ई0 से स्टीमेट विकास खण्ड अधिकारी से समन्वय स्थापित कर बवनाया जाय। इसी प्रकार इलेक्ट्रिक कार्य में आन्तरिक वायरिंग, शौचालय निर्माण, मेजर रिपेयरिंग, पेयजल हेतु समरसेबुल/रनिंग वाटर वायरिग आदि के स्टीमेट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालयों मे सम्बन्धित सर्पोटिंग अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण/सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी अपने मानक के अनुसार निरीक्षण करते हुये बच्चों की उपस्थित सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि प्रत्येक खण्ड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण के दौरान अपने क्षेत्र के सबसे कम छात्रों की उपस्थित वाले कम से कम पांच-पांच विद्यालयों के प्रधानाध्यपकों को चेतावनी देते हुये उपस्थिति सुनिश्चित करायें।

निपुण भारत योजना को प्रभावी बनाते हुये बच्चों की ग्रेडिंग व स्कूलो की भी ग्रेडिंग करते हुये बच्चों को निपुण बनाये। निपुण भारत में सबसे खराब ग्रेडिंग वाले स्कूलों में खण्ड शिक्षा अधिकारी स्वयं सर्वे करते हुये प्रगति लाना सुनिश्चित करें। शिक्षा संकुल की समीक्षा के तहत नामित अध्यापको की बैठक कर उन्हे शिक्षा संकुल के तहत कार्य करने हेतु प्रेरित किया जाय तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिक्षा संकुल के कार्यो के प्रगति की स्वंय भी समीक्षा करे। जर्जर भवनों की नीलामी के मूल्यांकन हेतु सूची लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराते हुये अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 से समन्वय स्थापित कर मूल्यांकन करायें तथा उसकी नीलामी कराया जाय।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि जिन स्कूलों में छात्र कम आ रहे हैं उनके अध्यापक अभिभावको से सम्पर्क कर उपस्थिति सुनिश्चित करते हुये शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाये तथा बच्चों को निपुण बनायें। उन्होने यह भी कहा कि नये प्राथमिक विद्यालयों की स्वीकृति, वहां पर नामांकित बच्चों की संख्या के आधार पर प्रस्तावित किया जाय। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग देवपाल सहित सभी खण्ड शिक्षा उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!