मीरजापुर।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा के मार्ग निर्देशन में खण्ड शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय, नगर, राजगढ, पहाड़ी एवं हलिया तथा जिला समन्वयक निर्माण, एम0आई0एस0 समेकित शिक्षा एवं मध्याहन भोजन के माध्यम से विकास खण्ड मड़िहान के 86 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कराया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रातः 8ः10 बजे 04 विद्यालय बन्द पाये गये। प्रा0वि0 संतनगर, कम्पोजिट विद्यालय राहकला, कम्पोजिट विद्यालय नेवढ़िया, कम्पोजिट विद्यालय रैकल बन्द पाये गये। बन्द विद्यालय के समस्त अध्यापकों/अनुदेशकों/शिक्षा मित्रों का वेतन/मानदेय अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध किया गया।
निरीक्षण में 01 प्रधानाध्यापक, 01 प्रभारी प्रधानाध्यापक, 11 सहायक अध्यापकों, 06 अनुदेशकों एवं 18 शिक्षा मित्र अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित सभी अध्यापकों से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए कार्यवाही की जायेगी।