0 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सर्टिफिकेट किया गया प्रदान
फोटो सहित (12)
मिर्जापुर।
सोमवार को कछवा क्रिश्चियन हॉस्पिटल सामुदायिक विकास परियोजना एवं वेट नेट फाउंडेशन दिल्ली के तत्वावधान में पशु देखभाल करता प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ राजेश कुमार – जिला पशु चिकित्सा अधिकारी (सी.वी.ओ) मिर्जापुर ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिले के लगभग 90 पारा वेट एवं मैत्री और कुछ पशुपालको ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जिले के मुख्य पशु अधिकारी (सी.वी.ओ) ने प्रतिभागियों को पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान के ऊपर प्रकाश डाला। डॉ राकेश कुमार ने आज उपलब्ध आधुनिक टेक्नोलॉजी एवं सारे कृत्रिम गर्भाधान ऑनलाइन चढ़ाने के लिए पारा वेट को उत्साहित किया। उसके साथ-साथ वेट नेट फाउंडेशन दिल्ली के डॉक्टर डिक्सन ने सभी पशुओं के बीमारी रख रखाव एवं संक्रामक रोगों के इलाज के बारे में विस्तृत रूप से सिखाया। प्रशिक्षकों के सामने मुर्गी और बत्तख को वैक्सीनेशन करके भी दिखाया। मझवा ब्लॉक के पशु चिकित्सालय का चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जनार्दन मोजूद रहा और अपने संभोदन मे सभी प्रतिभागियों को स्वागत एवं उत्साहित किया।
कछवा क्रिस्चियन हॉस्पिटल का मैनेजिंग डायरेक्टर श्री शंकर रामचंद्रन ने उपस्थित लोगों को स्वागत किया और अपने संभोदन में बताया कि मनुष्य, जानवर और पौधों की विशेष संबंध है और तीनो का स्वास्थ्य बहुत महत्वपूर्ण है। मनुष्यों के इलाज के साथ साथ आज कछवा क्रिश्चियन हॉस्पिटल जानवरों के बीच में भी गांव-गांव में सेवा जारी कर रहे हैं। सारे प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सर्टिफिकेट भी दिया गया। हॉस्पिटल के सामुदायिक स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना का डायरेक्टर डॉ जॉर्ज वर्गीज, वेट नेट फाउंडेशन से डॉ राज पांडियन, डॉ एनी वर्गीज, डॉ कमलेश, डॉ सेबेस्तियन, डॉ संतोष, श्रीमती रेखा, श्री जॉय आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहा।
ऑगस्त 29 और 30 तारीख को माझ्वा ब्लाक के पशु चिकित्सालय में और अलग-अलग गाँवो में दो दिन का पशु चिकित्सा कैंप अस्पताल के द्वारा आयोजि किया गया है। जहां निशुल्क, पशुओं का इलाज, वैक्सीनेशन एवं सर्जरी किया जायेगा। कछवा क्रिस्टियन हॉस्पिटल के 125 साल मनाने के दौरान ऐसे अनेक समाज सेवा कार्यो को जारी रखने का इच्छा मैनेजमेंट ने प्रगट किया।