News

जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध तरीके से नारकोटिक दवाओ की बिक्री रोकने के लिए लालगंज में किया गया औचक निरीक्षण

मीरजापुर।

जिलाधिकारी के निर्देश पर नकली, अधोमानक, नारकोटिक दवाओं की बिक्री / भंडारण पर रोकथाम के लिए उपजिलाधिकारी भरत कुमार सरोज के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने पुलिस बल के साथ आज 28 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में संचालित प्रतिष्ठान प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र व आस पास के मेडिकल स्टोर मेसर्स ओम मेडिकल स्टोर , मीरा मेडिकल स्टोर की जांच की गई।

 

निरीक्षण मे संदिग्ध प्रतीत हो रही दो औषधियों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर औषधि अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी ,उन्होंने दवा दुकानदारों को निर्देशित किया की शासन द्वारा जो संख्या निर्धारित की गई है उतनी मात्रा में नारकोटिक दवाओं का भंडारण करे और डॉक्टर के पर्चे के माध्यम से ही नारकोटिक दवाओं को बेचे।

 

अगर कोई दवा दुकानदार बिना डॉक्टर के पर्चे के नारकोटिक दवा की बिक्री करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी , औषधि निरीक्षक ने थोक दवा दुकानदारों को निर्देशित किया कि केवल लाइसेंस धारक दवा दुकानदारो को ही बिक्रय करे । छापे की खबर से बाजार में गहमा गहमी बनी रही ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!