मिर्जापुर।
थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 29.08.2023 को वादी इसफान पुत्र स्व0 हलील खाँ निवासी राजस्थान इण्टर कालेज के पास देवपुरवा थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध घर के बाहर से ई-रिक्शा चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-195/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0कटरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 30.08.2023 को उ0नि0 अनिल विश्वकर्मा मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र से वांछित/प्रकाश में आये अभियुक्त करन गौड़ पुत्र भीम गौड़ निवासी राजेन्द्र नगर भटवा की पोखरी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी का ई-रिक्शा बरामद किया गया । थाना को0कटरा पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए पकड़े गये अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा गया।
थाना चुनार पुलिस द्वारा मारपीट कर गंभीर रुप से घायल करने के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार
थाना चुनार जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 29.08.2023 वादी सुभाष सिंह पुत्र पन्ना लाल सिंह निवासी निबी, थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी के बहन को लाठी डण्डे से मारपीट कर गंभीर रुप से घायल करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-318/2023 धारा 323,504,308 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते आज दिनांकः 30.08.2023 को उप-निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से नामजद अभियुक्त रामआसरे पुत्र स्व0 रामलोचन व अभियुक्ता मीना पत्नी रामआसरे निवासीगण अदलपुरा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गय।
जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 12 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना विन्ध्याचल-02
थाना को0देहात-02
थाना कछवां-02
थाना जिगना-03
थाना मड़िहान-03