मिर्जापुर।
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी बरौंधा कचार के सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में “मेरी माटी—मेरा देश” अभियान के अन्तर्गत बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह आये हुए सभी जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चों के जिलाध्यक्ष एवं विभाग/प्रकोष्ठ के जिला संयोजकों का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव में “मेरी माटी—मेरा देश” अभियान के अन्तर्गत ब्लॉक, मंडल व ग्राम स्तर पर कार्यक्रम करना है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि हर घर से मिट्टी संग्रह करना है, जिसे एक कलश में भरा जायेगा । साथ में प्रत्येक गांव में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाना है। ग्राम के सरकारी विद्यालय में प्रधानमंत्री जी के संदेश का शिला फलक लगवाना है तथा नगरीय क्षेत्रों के प्रत्येक वार्ड के हर घर से एक चुटकी चावल संग्रह करना है, जिसे एक कलश में संग्रह करना है साथ में ब्लॉक के सभी गांव की मिट्टी को अमृत कलश को एकत्रित कर उनका एक कलश बनाना है। कार्यक्रम का संचालन जिलामंत्री/जिला कार्यक्रम सह संयोजक कौशल श्रीवास्तव ने किया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लिमिटेड जगदीश सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र नारायण सिंह, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, रविशंकर पांडेय, दिनेश वर्मा, जिलामंत्री हेमन्त त्रिपाठी, प्रमोद कुमार सिंह, गौरव ऊमर, लाल बहादुर सरोज, जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव, जान्हवी तिवारी, चन्द्रांशु गोयल, प्रणेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ संयोजक/पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा ओमकार नाथ यादव, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राजेश कुमार के साथ–साथ मंडल प्रभारीगण, मंडल अध्यक्षगण, सभी विभाग/प्रकोष्ठ के जिला संयोजकगण उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया।