मिर्जापुर।
एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज चुनार प्रांगण में पुनर्निर्मित नव भवन के गृह प्रवेश के अवसर पर एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं इंस्टीट्यूट प्रांगण में चेयरमैन डा एस के सिंह, ट्रस्टी एवं डायरेक्टर कृष्णा सिंह द्वारा परंपरा, प्रगति और पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता हेतु पर्यावरण शुद्धिकरण यज्ञ और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वेदाचार्य डॉ श्याम शंकर चौबे की सानिध्यता में वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य समस्त फैकल्टी एवं चिकित्सकों के साथ चेयरमैन डॉ एस के सिंह ने नारियल फोड़ कर एवं शुद्धिकरण यज्ञ सम्पूर्ण करते हुए, पुनर्निर्मित नए भवन में गृह प्रवेश किया।
पर्यावरण की शुद्धता एवं संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से नर्सिंग प्रधानाचार्य प्रो डा एस एस गोपी, फैकल्टी एवं छात्रों द्वारा नए पुनर्निर्मित प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया साथ ही ट्रस्ट प्रबंधन द्वारा प्रांगण को शक्तिस्थल के रूप में विकसित करते हुए देवाधिदेव मन्दिर की मूलाधार नींव का पूजन भी संपन्न हुआ। डीन प्रो सुनील मिस्त्री ने इस अवसर पर समस्त एपेक्स ट्रस्ट परिवार को बधाई देते हुए प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया।