मिर्जापुर।
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन मीरजापुर शाखा की मासिक बैठक रविवार 3 सितंबर को एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता के आवास तेलियागंज पर जिलाध्यक्ष चंद्रेश शुक्ला की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक में संगठन को क्रियाशील करने के लिए सर्वसम्मत से नगर कार्यकारणी का गठन किया गया। नगर अध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष जीवेश श्रीवास्तव, विजय जायसवाल को नगर महासचिव, राकेश कुमार गुप्ता नगर सचिव रवि कुमार गुप्ता एवं धीरज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष भावेश शुक्ला मनोनित किए गए। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश सचिव अखिलेश मिश्र ने उपस्थित फार्मासिस्ट बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा कि फार्मासिस्ट दवा व्यवसाय की रीढ़ है। दवा के रखरखाव से लेकर उसके दुष्प्रभाव की जानकारी वह मरीजों को उपलब्ध कराते है। मंडल अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी ने कहाकि एकजुट होकर हम हर समस्या का सामना कर सकते है वरिष्ठ सदस्य संजीव दुबे ने कहाकि फार्मासिस्ट के पास टेक्निकल डिग्री होने के बावजूद सरकार की नीतियों के कारण वह उपेक्षित है। नवनियुक्त नगर कार्यकारणी को बधाई देते हुए जिलाध्यक्ष चंद्रेश शुक्ला ने कहा कि आप सब हमारी ताकत है कोई भी समस्या हो तुरंत ग्रुप में शेयर करे। संगठन अपने फार्मासिस्ट बंधुओ के साथ हर वक्त खड़ा है। नगर अध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता ने सभी को विश्वास दिलाते हुए कहाकि नगर कार्यकारणी फार्मासिस्ट हित के लिए भरपूर सहयोग करेगी। बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुदीप मिश्रा, जिला महासचिव शिपेंद्र सिंह, संगठन मंत्री दिलीप गुप्ता, अमरेश बिंद, दीनदयाल विश्वकर्मा, जिला सचिव मनोज कुमार कौशल, उमेश कुमार बिंद सहित भारी संख्या में जिले के फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।