News

[04/09, 17:49] Atul Panday Shravasti: प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में डायरिया के बचाव व जागरूकता के संबध बैठक सम्पन्न

मीरजापुर 04 सितम्बर 2023- प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा विकास खण्ड पटेहरा कला, लालगंज में डायरिया के बचाव जागरूकता के संबध में बैठक की गई। बैठक में ब्लाक लालगंज प्रमुख जंयत कुमार सरोज डायरियों बचाव के बारे में अपने विचार व्यक्त किया। बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिवो एवम अन्य सभी को उक्त बीमारी के संबध में लोगो के बीच जागरूकता बढ़ाने, बचाव के विभिन्न उपायों के संबध में जानकारी दिया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी कुरेन्द्र पाल, विकास खण्ड स्तरीय स्वस्थ विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया बच्चे को सघन दस्त होने पर यदि सही तरह से प्रबंधन किया जाए तो आसानी से इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि बच्चे को दस्त होने पर लापरवाही होने से बच्चे को कमजोरी आती है और यह उसके लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है। दस्त होने पर बच्चों को जिंक की गोली और ओआरएस का घोल जरूर देना चाहिए। उन्हें 14 दिन तक जिंक की खुराक देनी चाहिए। दस्त बंद न होने की स्थित में बच्चे को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर डाक्टर को दिखाएं। दस्त के दौरान और दस्त के बाद भी मां का दूध और पूरक आहार देना जारी रखना है। यह भी जानकारी दी गई कि गर्मी के मौसम में बच्चों को दस्त होने की आशंका बनी रहती है। दस्त शुरू होते ही बच्चे को ओआरएस का घोल और जिंक की गोलियां दें। यह बच्चे के जीवन की रक्षा करते हैं। इन्हें आशा, ए0एन0एम0 और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।
[04/09, 18:55] Atul Panday Shravasti: मुख्य विकास अधिकारी ने डायरिया रोग के दृष्टिगत गांवों में किया भ्रमण

मीरजापुर 04 सितम्बर 2023-
मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा विकास खण्ड लालगंज के लहंगपुर एवम बामी में डायरिया रोग का संज्ञान होने पर बस्ती के पेयजल प्रदूषित हैंडपंप का निरीक्षण किया गया। बस्ती के सभी हैंडपंप व पेयजल स्त्रोतों का जांच करें। लोगों को पानी को उबालकर पीने, स्वच्छता का ध्यान देने, चिकित्सक द्वारा बताई गई दवा उपचार को नियमित रूप से पालन करने का सुझाव दिया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सी0एल0 वर्मा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, एम0ओ0आई0सी0, जिला पंचायत राज अधिकारी कुरेंद्र पाल, सहायक विकास अधिकारी पं0, ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहें

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!