News

अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में फूंका प्रदेश सरकार एवं पुलिस महानिदेशक का पुतला

चुनार, मिर्जापुर।

बीते दिनों हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक किए गए लाठीचार्ज एवं दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही नही किए जाने से क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में मुख्य सचिव उ0 प्र0 सरकार एवं पुलिस महानिदेशक का पुतला दहन कर विरोध जताया। यंग बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा घटना के बाद से ही न्यायिक कार्य से विरत रहकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की जा रही है, जिसके क्रम मंगलवार को तहसील पहुचें अधिवक्ताओं ने परिसर में चक्रमण करते हुए एसडीएम कार्यालय के सामने पुतला दहन किया।

अधिवक्ताओं ने कहाकि हापुड़ के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का जब तक स्थानांतरण नही हो जाता और पुलिस कर्मियों का निलंबन नही हो जाता, तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा। इस दौरान बार के अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, महामंत्री राहुल कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्यपाल यादव, गुरूदास, राजकुमार, जय कुमार गुप्ता, प्रशांत सिंह, कलाधर चतुर्वेदी, राजेश कुमार, सुभाष सिंह, मुन्नू प्रसाद गुप्ता सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!