हलिया (मीरजापुर)।
हलिया ब्लाक सभागार में सोमवार को आयुष्मान भव व संचारी रोग नियंत्रण व सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण के लिए आपूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदारों व ग्राम पंचायत के पंचायत सहायकों व सीएचओ को पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के छह यूनिट के उपर के लाभार्थियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करेंगे। पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के लाभार्थी आयुष्मान एप के माध्यम से स्वयं आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। बीसीएम अनिल कुमार ने बैठक में उपस्थित दुकानदारों व पंचायत सहायकों व सीएचओ को निर्देश दिया है कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पात्र गृहस्थी कार्ड के छह यूनिट से उपर के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करेंगे। संचारी रोग नियंत्रण व सघन मिशन इंद्रधनुष के टीकाकरण अभियान की जानकारी देते हुए ब्लाक समन्वयक युनिसेफ अंकित शुक्ल ने बताया दुकानदारों व पंचायत सहायकों व सीएचओ को जानकारी देते हुए कहा कि संचार के माध्यम से फैलने वाली बीमारी से बचाव अभियान का शुभारंभ तीन अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर व 16 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलेगा। इसमें फ्रंटलाइन वर्कर के रुप में घर घर जाकर बचाव के लिए जागरूक करेंगें। जिससे इन बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके।इस दौरान दुकानदार ठाकुर प्रसाद पांडेय, सुरेश यादव, इंजिनियर पांडेय आदि मौजूद रहे।