News

‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’’ हेतु निर्धारित अर्हताओं को पूर्ण करने वाले योग्य व्यक्ति 28 सितम्बर तक जिला सूचना कार्यालय में जमा करें आवेदन

मीरजापुर।
शासन द्वारा प्रेषित एक विज्ञप्ति के आलोक में वर्ष 2023-24 के लिये ‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’’ हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में जनपद से इस पुरस्कार के मापदण्डों को पूरा करने वाले पात्र महानुभावों के प्रस्ताव उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यो का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ संलग्न प्रारूप में स्पष्ट आख्या सहित शासन द्वारा दिनांक 30 सितम्बर 2023 तक चार प्रतियों में उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त पुरस्कार प्राप्त करने के लिए अर्हताएं निम्न है- भारत का मूल नागरिक हो, उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हों, मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो। गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया जा चुका हो। इच्छुक व्यक्ति उपर्युक्त विषय क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्यो का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ संलग्न प्रारूप में भरकर अविलम्ब 30 सितम्बर के पहले कार्यालय जिला सूचना अधिकारी में प्रस्तुत करें। प्राप्त महानुभावो के पुरस्कार हेतु प्रस्ताव को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संयुक्त आख्या में व्यापक जांचकर तथ्यात्मक विवरण अभिलेखीय साक्ष्यों सहित यह भी प्रमाण पत्र अंकित किया जाय कि उनकी विरूद्ध कोई अपराधिक मामला प्रचलित/लम्बित नही है और किसी भी अपराधिक मामले में किसी न्यायालय द्वारा उन्हें दण्डित नही किया गया है। चयनित व्यक्ति को सर्वाजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गुरू गोबिन्द सिंह के जन्मदिवस 05 जनवरी पर गुरू गोबिन्द सिंह एकता पुरस्कार प्रदान किये जाने व रूपये एक लाख का पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिये जाने की व्यवस्था की गयी है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!