हलिया (मिर्जापुर)।
हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव से पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दूसरे बाइक चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है। बुधवार शाम को एस आई बाली मौर्य हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे कि एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल कोटारनाथ की तरफ से आती हुई दिखाई दी। नजदीक पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने बाइक चालक को रोका तो बाइक चालक बाइक छोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने बाइक चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया। युवक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शुभम यादव निवासी हलिया बताया। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि मोटरसाइकिल हलिया कस्बा निवासी शिव विश्वकर्मा के साथ उक्त बाइक बीते 22 सितंबर को आरटीओ कार्यालय मीरजापुर के पास से चोरी किया था, इसके अलावा दो बाइक मीरजापुर से चोरी किया था दोनों चोरी की बाइक शिव विश्वकर्मा के पास है। गिरफ्तार किए गए बाइक चोर ने पुलिस को बताया कि चोरी की गई बाइक का नंबर प्लेट तोड़कर दोनों लोग दूसरा नंबर प्लेट लगाए है । पुलिस ने दोनों के विरुद्ध चोरी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए एक बाइक चोर को जेल भेज दिया। दूसरे बाइक चोर की तलाश कर रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि चोरी की बाइक के साथ पकड़े गए एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है दूसरे बाइक चोर की तलाश की जा रही है।