हलिया (मिर्जापुर)।
लालगंज तहसील मुख्यालय पर गुरुवार को एसडीएम लालगंज कार्यालय में एसडीएम लालगंज भरतलाल सरोज ने संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की शुरुआत से पहले समीक्षा बैठक लिया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, युनिसेफ, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग के संबंधित अधिकारी कर्मचारी व प्रतिनिधि ने बैठक में शामिल हुए। समीक्षा बैठक में एसडीएम ने गहनता से समीक्षा किया कहा कि समस्त विभाग सभी विभागों का अभिमुखीकरण कराकर कार्य योजना तैयार करके ब्लाक मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर भेजना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। एसडीएम भरतलाल सरोज ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की शुरुआत से पहले संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। समीक्षा बैठक में सीएचसी लालगंज के अधीक्षक डाक्टर संजय पटेल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डाक्टर अवधेश कुमार, बीसीपीएम अनिल कुमार, भारद्वाज, ब्लाक समन्वयक युनिसेफ अंकित शुक्ल, शिक्षा विभाग से करुणा शंकर शुक्ल, बाल विकास पुष्टाहार विभाग से सुपरवाइजर अशर्फी देवी व अन्य मौजूद रहे।