News

अहरौरा मे ऊंट, घोड़ा व डीजे के साथ निकाला गया बारावफात का जुलूस

अहरौरा, मिर्जापुर।

पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्ललाहो अलैह सल्ल्म के यौमे पैदाईश बारह रबियल अव्वल के मौके पर गुरुवार को क्षेत्र के कई इलाकों में भी जश्न ए जुलूस निकाला गया। जुलूस में आगे आगे ऊंट, घोड़ा पर बैठ कर लोग चल रहे थे, जुलूस को सकुशल निकलवाने के लिए पुलिस फोर्स मुस्तैद रही। जुलूस बूढ़ादेई से नई बाजार होते हुए सत्यानगंज से अहरी के मैदान पर पहुंचा जहां मौलाना ने नातीया कलाम पढ़ा। इसके बाद जुलूस टिकरा, खड़ंजा, तकिया, चौक बाजार होते हुए वापस बुढ़ादेइ स्थित इमाम शाह चौक के मैदान पर पहुंच कर समाप्त हुआ। जुलूस में लोग ऊंट और घोड़ा पर सवार होकर मोहम्मद साहब के नारे लगाते रहे। इस दौरान काफी संख्या मे लोगों ने मुहम्मद साहब के पैगाम को लोगों को बताया गया। जुलूस मे गंगा जमुनी तहजीब झलकती रही। इस दौरान सदरे आला, शाकिर खां, अशफाक अहमद, निसार अहमद, सीराजुद्दीन, हाजी शमीम, शकील, महंगु, इरसाद आलम, मोहम्मद हदीश, वसीमुद्दीन आदि रहे।  थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा व नगर चौकी प्रभारी मनोज राय मय फोर्स के साथ सुरक्षा में लगे रहे।

 

अकीदत के साथ निकला ईद मिलादउनबी का जुलूस

हलिया (मिर्जापुर)।

हलिया कस्बा, धमौली, परसिया, मनिगढा, खम्हरिया, सोनगढ़ा आदि गाँव में ईद मिलादुन्नबी का डीजे, बाजा, झंडा के साथ जुलूस निकालकर गाँव में चक्रमण करते हुए बडे बुजुर्गों तथा बच्चों महिलाओं ने गले से गले मिलकर मुहम्मद साहब के जन्म दिन की बधाई दी गयी।

हलिया कस्बा का जुलूस पुराने थाने की मस्जिद, हथेडा, भटवारी होते हुए जोगिया बारी में जुलूस का समापन हुआ। इस दौरान एसडीएम भरत लाल सरोज, पुलिस क्षेत्राधिकारी मंजरी राव, नायब तहसीलदार मधू जैन, थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह, एसआई बाली मौर्य, श्याम लाल चौधरी व पुलिस, पीएसी के जवान सुरक्षा में जुलूस के साथ चक्रमण करते रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!