रणविजय सिंह
हलिया (मिर्जापुर)।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्तर प्रदेश सुधीर कुमार शर्मा ने शुक्रवार की देर शाम श्रावस्ती वन प्रभाग के ककरदरी वन रेंज में क्षेत्रीय वनाधिकारी के पद पर तैनात भास्कर प्रसाद पांडेय को कैमूर वन्यजीव प्रभाग मीरजापुर के हलिया वन रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी के पद पर स्थानांतरित किया गयि है।
हलिया रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी रामनारायण जैसल के रिक्त स्थान पर भास्कर प्रसाद पांडेय को क्षेत्रीय वनाधिकारी के पद की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले भास्कर प्रसाद पांडेय करीब तीन वर्ष पूर्व हलिया वन रेंज में क्षेत्रीय वनाधिकारी के पद पर कार्यरत रह चुके हैं।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने जारी किये आदेश में 3 अक्टूबर तक नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है पूर्व में क्षेत्रीय वनाधिकारी के पद पर तैनात रहे भास्कर प्रसाद पांडेय ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए वन क्षेत्र में अबैध रुप से खनन परिवहन जंगली जानवरों के शिकार व जंगल में अतिक्रमण पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगा दिया था।
जंगल में किये गये अतिक्रमण को अभियान चलाकर खाली करा दिया था। vindhynews.com संवाददाता से दुरभाष पर वार्ता में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय वनाधिकारी भास्कर प्रसाद पांडेय ने बताया कि जल्द ही हलिया रेंज पंंहुचकर पदभार ग्रहण किया जायेगा। वन रेंज में अबैध खनन, परिवहन अतिक्रमण शिकार पर अंकुश लगाना ही पहली प्राथमिकता होगी।