मिर्जापुर।
30 सितंबर शनिवार को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर घनश्याम बिनानी एकेडमी ऑफ मेनेजमेंट साइंसेज मिर्जापुर द्वारा पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अन्तर्गत किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक दल में बिएलजे कॉलेज के प्रोफेसर अनिल कुमार राव, अर्थशास्त्री श्रीमती मीरा दास तथा श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल सम्मिलित थे। अनिल कुमार राव ने कला के बारे में बताते हुए कहा कि जो बिन बोले ही प्रस्तुत हो वह कला है। श्रीमती मीरा दास ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि स्व नियंत्रण और अहिंसा एक ऐसा माध्यम है जिससे हम जीवन के प्रमुख शिखर पर पहुंच सकते हैं।इस अवसर पर संस्थान की डायरेक्टर प्रो डॉ ज़ीशान अमीर ने रचनात्मकता पर जोर देते हुए कहा कि छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व में निखार तभी आता है, जब वह किसी भी कार्य को प्रायोगिक रूप से अभिव्यक्त करते हैं। यही प्रबंधन का एक प्रमुख हिस्सा भी है। प्रतियोगिता में संस्थान के एमबीए और बीबीए के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। दोनो प्रतियोगिताओं का आयोजन दो अलग अलग पालियों में किया गया। प्रथम शिफ्ट में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे एमबीए प्रथम वर्ष की शिवांगी सिंह को प्रथम स्थान, नैंसी सर्राफ को द्वितीय और बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा आराध्या सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमे प्रमुख रूप से विजेता आर्यन पाण्डे, आर्यन गुप्ता और उपविजेता प्रगति मिश्रा, रितिका जैन रहे।
कार्यक्रम का आयोजन प्रवक्ता मिस प्रिया गुप्ता और मिस राशि बरनवाल के द्वारा किया गया। क्विज प्रतियोगिता का संचालन प्रवक्ता श्री नागेन्द्र शंकर के द्वारा किया गया तथा पोस्टर प्रतियोगिता का संचालन बीबीए फाइनल की छात्रा प्रगति मिश्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन समस्त अध्यापक और कर्मचारियों के द्वारा किया गया।