News

एक व दो अक्टूूबर को मिर्जापुर में चलाया जायेगा वृहद स्वच्छता अभियान; जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा अभियान को सफल बनाने हेतु अधिकारियों की लगायी ड्यूटी

0 पूर्वान्ह 07 बजे से श्रमदान कर महात्मा गांधी को दी जायेगी सच्ची श्रद्धांजलि-स्वच्छांजलि

0 एक अक्टूबर को सरदार पटेल चैराहा भरूहना एवं दो अक्टूबर को विन्ध्याचल से पूर्वान्ह 07 बजे से सफाई अभियान का किया जायेगा शुभारम्भ

मीरजापुर। 

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत मुख्य सचिव महोदय के निर्देशानुसार दिनांक 01 अक्टूबर 2023 एवं 02 अक्टूबर 2023 को जनपद में प्रातः 7ः00 बजे से बृहद स्वच्छता अभियान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा पर्यवेक्षक के दायित्व हेतु अधिकारियों की तैनाती की गई है आप सभी लोगों से विनम्र अनुरोध है कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में समय से उपस्थित होकर पर्यवेक्षक की दायित्वों का निर्वहन करें, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सहायक विकास अधिकारी पं0 सिटी के साथ प्रत्येक 20 सफाई कर्मी पर एक नोडल सफाई कर्मी कुल 60 सफाई कर्मी विकास खण्ड सिटी में सरदार पटेल चैराहा से रमईपट्टी तक एक लेन की सम्पूर्ण सफाई, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पं0 मझवा के साथ प्रत्येक 20 सफाई कर्मी पर एक नोडल सफाई कर्मी कुल 60 सफाई कर्मी विकास खण्ड मझवा में रमईपट्टी से विसुन्दपुर तक एक लेन की सम्पूर्ण सफाई, जिला विद्यालय निरीक्षक सहायक विकास अधिकारी पं0 सिटी के साथ प्रत्येक 20 सफाई कर्मी पर एक नोडल सफाई कर्मी कुल 60 सफाई कर्मी विकास खण्ड सिटी में सरदार पटेल चैराहा से मा0 मंत्री जी के आवास से रेलवे लाइन तक दोनो लेन की सफाई, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पं0 पहाड़ी के साथ प्रत्येक 20 सफाई कर्मी पर एक नोडल सफाई कर्मी कुल 60 सफाई कर्मी विकास खण्ड पहाड़ी में सरदार पटेल चैराहा से राजपुर तक दोनो लेन की सम्पूर्ण सफाई, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण सहायक विकास अधिकारी पं0 छानबे के साथ प्रत्येक 20 सफाई कर्मी पर एक नोडल सफाई कर्मी कुल 100 सफाई कर्मी विकास खण्ड छानबे में नटवा तिराहा से अटल चैराहे एवं विन्ध्याचल वी0आई0पी0 गेट तक दोनो लेन की सम्पूर्ण सफाई, जिला उद्यान अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पं0 कोन के साथ प्रत्येक 20 सफाई कर्मी पर एक नोडल सफाई कर्मी कुल 40 सफाई कर्मी विकास खण्ड कोन में अटल चैराहे से पी0ए0सी0 कैम्प कार्यालय से रेहड़ा रेलेवे पुल तक दोनो लेन की सम्पूर्ण सफाई, खान अधिकारी नगर पालिका अरविन्द कुमार व मधु सूदन सिंह के साथ प्रत्येक 20 सफाई मित्र पर एक नोडल सफाई मित्र कुल 40 सफाई मित्र सरदार पटेल चैराहा से रमईपट्टी चैराहे तक 01 लेन की सम्पूर्ण सफाई, जिला उद्योग अधिकारी नगर पालिका सरदेन्दु सिंह, संजय पटेल के साथ प्रत्येक 20 सफाई मित्र पर एक नोडल सफाई मित्र कुल 40 सफाई मित्र रमई पट्टी चैराहे से विसुन्दरपुर तक लेन 01 की सफाई, जिला कृषि अधिकारी नगर पालिका निनिम मिश्रा, मनोज कुमार सेठ के साथ प्रत्येक 20 सफाई मित्र पर एक नोडल सफाई मित्र कुल 40 सफाई मित्र सरदार पटेल चैराहा से शीतला मन्दिर जंगी रोड तक दोनो लेन की सम्पूर्ण सफाई, जिला दिव्यांग एवं सशक्तिकरण अधिकारी नगर पालिका संजय सिंह, संकल्प पाण्डेय के साथ प्रत्येक 20 सफाई मित्र पर एक नोडल सफाई मित्र कुल 40 सफाई मित्र शीतला मन्दिर से सैमफोर्ड पब्लिक स्कूल तक दोनो लेन की सम्पूर्ण सफाई, सहायक अभियन्ता लघु सिचाई नगर पालिका जटा शंकर पटेल, अनिल जायसवाल के साथ प्रत्येक 20 सफाई मित्र पर एक नोडल सफाई मित्र कुल 40 सफाई मित्र पटेगरा रेलवे अन्डर ब्रिज से मोतिया झील पुरानी वी0आई0पी0 मन्दिर तक दोनो लेन की सम्पूर्ण सफाई, उपायुक्त मनरेगा नगर पालिका सुधीर वर्मा, राजित यादव के साथ प्रत्येक 20 सफाई मित्र पर एक नोडल सफाई मित्र कुल 40 सफाई मित्र पटेगरा चैराहे से बरतर तक दोनो दोनो लेन की सम्पूर्ण सफाई, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 नगर पालिका सौरभ, जटाशंकर के साथ प्रत्येक 20 सफाई मित्र पर एक नोडल सफाई मित्र कुल 40 सफाई मित्र रेहड़ा रेलेव अन्दर ब्रिज से बंगाली तिराहा तक दोनो लेन की सम्पूर्ण सफाई, जिला विकास अधिकारी व पंचायती राज विभाग 20 सफाई कर्मी पर एक नोडल सफाई कर्मी कुल 40 सफाई कर्मी विकास खण्ड पहाड़ी में काली मन्दिर गेट से मन्दिर तक दोनो लेन की सफाई कार्य, उप निदेशक कृषि व पंचायती राज विभाग 20 सफाई कर्मी पर एक नोडल सफाई कर्मी कुल 60 सफाई कर्मी विकास खण्ड पटेहरा में अष्टभुजा गेट से अष्टभुजा गेस्ट हाउस पहाड़ के ऊपर मन्दिर तक दोनो लेन की सफाई, सहायक अभियन्ता लघु सिचाई व पंचायती राज विभाग 20 सफाई कर्मी पर एक नोडल सफाई कर्मी कुल 40 सफाई कर्मी विकास खण्ड छानबे में अष्टभुजा गेट से बगीचा एवं मन्दिर की सीढ़ी तक सफाई दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सहायक विकास अधिकारी पं0 छानबे के साथ 20 सफाई कर्मी पर एक नोडल सफाई कर्मी कुल 100 सफाई कर्मी विकास खण्ड छानबे में विन्ध्याचल के समस्त घाटो की सम्पूर्ण साफ सफाई, अभियन्ता जिला पंचायत नगर पालिका सुधीर वर्मा, मनोज कुमार सेठ एवं संजय श्रीवास्तव के साथ 20 सफाई मित्र पर एक नोडल सफाई मित्र कुल 40 सफाई मित्र मन्दिर के चारो मार्ग एवं समस्त गलियों की सफाई, कार्य अधिकारी जिला पंचायत सहायक विकास अधिकारी पं0 के साथ 20 सफाई कर्मी पर एक नोडल सफाई कर्मी कुल 60 सफाई कर्मी विकास खण्ड पहाड़ी में काली मन्दिर गेट से मन्दिर तक दोनो लेन की सफाई कार्य, कार्य अधिकारी जिला पंचायत सहायक विकास अधिकारी पं0 पटेहरा के साथ विकास खण्ड पटेहरा में अष्टभुजा गेट से अष्टभुजा गेस्ट हाउस एवं अष्टभुजा गेस्ट हाउस पहाड़ के ऊपर मन्दिर तक दोनो लेन की सफाई, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सहायक विकास अधिकारी पं0 के साथ 20 सफाई कर्मी पर एक नोडल सफाई कर्मी कुल 40 सफाई कर्मी विकास खण्ड छानबे में अष्टभुजा गेट से बगीचा एवं मन्दिरकी सीढ़ी तक सफाई कार्य करेंगे।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्यक्रम में लगाये गये समस्त सफाई कर्मी अपने समस्त सामाग्री के साथ प्रतिभाग करेंगे तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कूड़ा उठाने वाली गाड़ी की व्यवस्था भी करेंगे। उन्होने कहा कि उक्त तिथियो में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत स्वयं उपस्थित होकर अपनी देख रेख में सफाई अभियान संचालित कराना सुनिश्चित करें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!