News

एपेक्स आयुर्वेद संस्थान के कायचिकित्सा विभाग द्वारा स्वस्थ्य हृदय पर सीएमई

मिर्जापुर। 

एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसन एंड हॉस्पिटल के कायचिकित्सा विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष प्रो पीके राय की अध्यक्षता में आयुष विभाग भारत सरकार द्वारा निर्धारित ‘आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ’ थीम पर आज विश्व हृदय दिवस के अवसर पर कार्डियक केयर पर शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया। प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह ने कार्डियक दिवस की थीम पर प्रकाश डालते हुए सत्र का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि एपेक्स हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सूरज चतुर्वेदी ने अपने सत्र में कार्डियक अरेस्ट के समय प्रयुक्त होने वाली विभिन्न नवीनतम जीवन रक्षक उपकरणों की जानकारी दी। मॉडर्न मेडिसन के साथ आयुर्वेद इंस्टिट्यूट के काय चिकित्सा विभाग के रीडर डॉ रजनीश पाठक एवं डॉ गौरी चौहान ने प्रीवेन्टिव कार्डियोलॉजी एवं एन्जाइना पेन के आयुर्वेदीय पहलू एवं प्रबंधन पर ज्ञान वर्धन व्याख्यान प्रस्तुत किया।

सत्र का संचालन पंचकर्मा विभाग के डॉ दिलीप उपाध्याय द्वारा करते हुए डीन प्रो सुनील मिस्त्री ने हृदयाघात पर जीवन रक्षा के गोल्डेन आवर्स की महत्ता को बताया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने सेमीनार के सफल संयोजन पर समस्त आयोजकों को बधाई दी। सेमीनार में ट्रस्ट नर्सिंग के प्रधानाचार्य प्रो एसएस गोपी, जीएम पंकज सिंह, प्रबंधक विनोद वर्मा सहित आयुर्वेद, फार्मेसी एवं नर्सिंग फैकल्टी एवं छात्रों ने भाग लिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!