0 दो चरणो मे मिर्जापुर में टीबी रोग से प्रभावित 602 मरीजों को लिया गोद, शीघ्र करेगी 1100 का गोद ग्रहण
0 जौनपुर मे मेगा स्वास्थ्य कैम्प किया आयोजित
मिर्जापुर।
स्वास्थ्य सेवाओ के मद्देनजर तमाम लोगों को मदद और सहयोग पहुंचाने के लिए सर्वम सेवा संस्था वाराणसी ने विगत डेढ़ माह के अंदर दो चक्रो में मिर्जापुर में टीबी रोग से प्रभावित 602 मरीजों को गोद लेने का सराहनीय कार्य कर संपन्न लोगो को सेवा मे सक्रियता का संदेश दिया है। वाराणसी की संस्था पूर्वाचल के सभी जनपदो मे स्वास्थ्य लाभ के लिए संकल्पित है, तभी तो रविवार को जौनपुर मे बडा आयोजन कर बेसहारा का उम्मीद बनी।
संस्था ने मिर्जापुर में अपने स्तर से आयोजित कराए गए 28 सितंबर के 501 टीबी रोगी गोद कार्यक्रम के दौरान मिर्जापुर में पुनः 1100 टीबी रोगियों को शीघ्र गोद लेने की घोषणा भी की गई है। जो जनपद के टीबी रोगियों के मदद में एक बहुत बड़ा पहल होगा। सर्वम सेवा संस्था द्वारा ऐसे जनहित रूपी कार्यों को खुद से पूरा खर्च वहन करते हुए ऐसे तमाम समाज सेवी कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर मिर्जापुर से लेकर आसपास के कुछ अन्य जनपदों में भी किया जाता है। बता दे का क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव के अथक प्रयास से जनपद के टीबी रोगियो का गोद ग्रहण कार्यक्रम मे आम जन एव सामाजिक संस्थाओ द्वारा जबरदस्त प्रतिभाग किया जा रहा है।
सहयोगी क्रम में ही संस्था द्वारा रविवार 1 अक्टूबर को जौनपुर जिले के विकास खंड जलालपुर स्थित टिकरीडिह गांव में हेल्थ मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित डॉक्टर टीम द्वारा नेत्र रोग, बाल रोग, ऑर्थो तथा महिला रोग आदि से प्रभावित तमाम समस्या ग्रस्त लोगों के बीच जांचोंप्रांत दवा तथा चश्मा आदि उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में संस्था संयोजन संजय भट्टाचार्या एवं सचिव सूरज मौर्या के साथ साथ दीपक मौर्य, अखिलेश मौर्या, संजय शुक्ला, प्रभु पटेल, रवि प्रजापति, हिमांशु तिवारी आदि उपस्थित रहे।