मिर्जापुर।
अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर आज स्ववित्तपोषित पाल्क संस्था द्वारा वृद्ध महिला आश्रम विंध्याचल में माताओं के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे संस्था के बच्चों द्वारा स्वागत गीत, जैसी करनी वैसी भरनी पर नृत्य, माँ ही मंदिर माँ ही पूजा आदि गाने पर नृत्य कर दादी माताओं के जीवन में आज का दिन यादगार बनाने का प्रयास किया साथ ही दादी माताओं के बीच रैंप प्रतियोगिता करायी गयी जिसमे माताओं ने गजब उत्साह दिखाया और अपनी एकांत जीवन व दुखो को भूलकर फ़िल्मी स्टाइल में रैंप पर अपनी प्रतिभा दिखायी जिसे देखकर वहा उपस्थित सभी लोग खुशी से झूम उठे, इस प्रतियोगिता में केसरा देवी को प्रथम, बासमती देवी को दिर्तिय व कर्ता देवी को तृतीय स्थान मिला सभी विजेताओं को व पाल्क संस्था के बच्चों द्वारा किये गये कार्यक्रम के लिये कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित श्री विकास कुमार वैध आईपीस कमांडेंट पीएसी मिर्ज़ापुर, उनकी पत्नी श्रीमती बिभा वैध समाजसेविका, श्री बी के सिंह, जिला कमांडेंट होमगार्ड, श्रीमती मंजू जी महिला समाज कल्याण अधिकारी, श्री मनोज बरनवाल, समाजसेवी, श्रीमती सबिता बरनवाल समाजसेवीका के द्वारा पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और सभी माताओं पर पुष्प वर्षा कर उनका आशीर्वाद लिया । कार्यक्रम में वृद्ध महिला आश्रम के प्रबंधक व पाल्क संस्था के अभिभावक श्री सकल नारायण मौर्य जी, श्याम नारायण मौर्य, रूपा जी का विशेष सहयोग रहा, वही संस्था की ओर से तुषार विश्वकर्मा, मंशा कुमारी, आरती यादव, निर्जला कसेरा, पूर्णिमा गुप्ता, शिवानी यादव, आर्य मोदनवाल, शरद आनंद आदि उपस्थित रहे