0 स्वच्छता जागरूकता अभियान रैली को जनपद न्यायाधीश ने झंडी दिखाकर किया रवाना
मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर द्वारा महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्ती के जन्मदिवस पर माननीय जनपद न्यायाधीश, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण, डिस्ट्रीक्ट बार के अध्यक्ष, व वरिष्ठ अधिवक्तागण महात्मा गांधी व शास्त्री जी को नमन करते हुए चित्र माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित किए और 02 अक्टूबर-23 से 08 अक्टूबर – 2023 तक स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रैली को झण्डी दिखाकर माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अनमोल पाल, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण श्री रामप्यारे सरोज, प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश श्रीमती रचना अरोरा, सचिव डीएलएसए / अपर जनपद न्यायाधीश श्री लाल बाबू यादव एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण ने दीवानी न्यायालय परिसर से रवाना किया।
इस अवसर के परिप्रेक्ष्य में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के मुख्य न्यायाधीश महोदय द्वारा विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त जनपद के न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, पुलिस अधिकारीगण एवं मुख्यालय, तहसील के अधिकारीगण को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता ही स्वास्थ्य के लिए हितकर है, हम सभी को स्वच्छता को आत्मसात करना है और अपने संस्थान, घर और बाहर पास पड़ोस को स्वच्छता की जानकारी से बोध कराना है और पर्यावरण स्वच्छता पर भी बल देना होगा ।
02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक साप्ताहिक स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम मुख्यालय दीवानी न्यायालय परिसर व समस्त तहसीलों, विद्यालयों में पर प्रभात फेरी, स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित और अभियान के सफल आयोजन के लिए जनपद न्यायाधीश श्री अनमोल पाल ने जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी को 02 अक्टूबर से 05 अक्टूबर के मध्य सभी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक तथा महा विद्यालयों में स्वच्छ भारत मिशन पर निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए निर्देशित किये है। तथा उत्कृष्ट प्रविष्टियों के विजेताओ एवं विद्यालय को पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किये जायेगें। 1
गांधी जयन्ती के अवसर पर जनपद न्यायाधीश श्री अनमोल पाल, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय श्री राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, पीठासीन अधिकारी, एम. ए. सी. टी. श्री रामप्यारे सरोज, प्रथम अपर जिला जज श्रीमती रचना अरोरा, विशेष न्यायाधीश एस. सी. एस. टी. श्री बलजोर सिंह, तृतीय अपर जिला जज श्री चन्द्र शेखर मिश्रा, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो श्री सन्तोष कुमार त्रिपाठी, एडीजे श्री चन्द्रगुप्त यादव, सीजेएम श्री रत्नम श्रीवास्तव, सिविल जज सिनियर डिविजन श्री आनन्द उपाध्याय, सिविल जज ( जू०डि०) सुश्री ललिता यादव, अपर सिविल जज ( जू० डि०) सुश्री गीतिका सिंह, अनिमा मिश्रा, प्रियंबदा लाल, रूचि भाटी और डिस्ट्रीक्ट बार अध्यक्ष श्री रामकृष्ण द्विवेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुरेश कुमार त्रिपाठी, सुरेन्द्र कुमार दूबे, विनोद मिश्रा, नारायण जी उपाध्याय, रमेन्द्र कुमार शुक्ला एवं समस्त मध्यस्तगण व सहा0 श्री दीपक श्रीवास्तव, कोर्ट मैनेजर अर्चित सिन्हा, दीवानी न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण, पीएलवी जेपी सरोज, ओपी कसेरा, प्रदीप श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, आकाश प्रिय, राहुल गुप्ता, अमरेन्द्र सिंह पुलस्त द्विवेदी, रामानन्द तिवारी, मंजीत सिंह, काजल गुप्ता, प्रीति सिंह, विष्णु सिंह, जगदीश सोनकर उपस्थित होकर महात्मा गांधी जी के जीवन चरित्र को आत्मसात करते हुए और स्वच्छता अभियान पर
विशेष बल देते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए। सचिव डीएलएसए श्री लाल बाबू यादव ने बताया कि 02 अक्टूबर को मुख्यालय एवं जनपद के तहसीलों एवं ब्लॉकों के विद्यालयों में प्रभात फेरी व गहन स्वच्छता अभियान को पराविधिक स्वयंसेवकों के सहयोग से स्वच्छता मिशन को मूर्त रूप दिया गया।