मिर्जापुर।
किसानों पर अत्याचार तुम्हें गवारा न था
इसलिए किसानों ने तुम्हें बापू पुकारा था
शास्त्री जी ने हरित क्रांति लाने के लिए ही
जय जवान, जय किसान का नारा दिया
इस उद्घोष के साथ सोमवार दोपहर अक्टूबर को गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करते हुए भारत विकास परिषद “भागीरथी” शाखा द्वारा भारत राष्ट्र की दो महान विभूतियों की जयन्ती प्रबोधनी शक्ति धाम सगरा में मनाई गयी। सर्व प्रथम माँ भारती ,स्वामी विवेकानंद महात्मा गांधी और शास्त्री जी के चित्र,समक्ष प्रबोधनी की अध्यक्षा श्रीमती नन्दिनी मिश्रा ने दीप प्रज्वलन किया। उपस्थित सभी ने पुष्प अर्पित कर नमन वंदन किया।
तत्पश्चात राष्ट्रपिता मोहनदास करमचन्द गाँधी जी को माल्यार्पण संस्था के संरक्षक रमेश चन्द मालवीय ने किया। हमारे देश के यशश्वी प्रधानमन्त्री लालबहादुर शास्त्री जी को माल्यार्पण प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख ललित मोहन खंडेलवाल ने किया। संस्था के अध्यक्ष धीरज सोनी ने भी दोनों महान विभूतियों को भी माल्यार्पण कर नमन और वंदन किया। सभी उपस्थित लोगो ने एकसाथ वन्देमातरम किया, महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे के नारे लगाये गये,एवं रमेश चन्द मालवीय ने महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के बारे मे विस्तृत जानकारी दिया।
उन्होंने बताया कि गाँधी जी के ४ पुत्र भी थे,लाल बहादुर शास्त्री जी की शिक्षा के बारे मे भी बताया, लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन मुगलसराय मे हुआ था, प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री जी की ननिहाल एवं ससुराल मीरजापुर में ही है, जय जवान जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री जी बड़े ही सादगी के साथ अपना जीवन बिताया, अध्यक्ष धीरज सोनी एवं नन्दिनी मिश्रा ने भी अपने उदगार प्रकट किया। महिला संयोजिका जी ने दोनों महान विभूतियों के अवतरण दिवस पर अपने उदगार व्यक्त किये। भागीरथी शाखा की तरफ से जरूरत मंद महिलाओं को स्वालम्बी बनाने के लिये समूह की महिलाओं को एक सिलाई मशीन शाखा की ओर से भेंट की गयी, जिससे कि महिलायें और बेटियां कपडे की सिलाई करके अपने को मजबूत कर सके। रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम का भजन किया गया। दे दी हमें आज़ादी बिना खड़ग बिना ढाल गीत महिला संयोजिका एवं नन्दिनी मिश्रा एवं मंजू ने गीत प्रस्तुत किया,सभा के अंत मे सूर्य प्रकाश पाठक ने सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया, एवं राष्ट्र गान कर सभा स्थगन हुई, कार्यक्रम के बाद सभी उपस्थित लोगो को नन्दिनी मिश्रा जी ने स्वाल्पाहार कराया। कार्यक्रम में धीरज सोनी, डॉली सराफ, सूर्य प्रकाश पाठक, दीपक केसरी, रमेश चन्द मालवीय, ललित मोहन खंडेलवाल, सुधा मालवीय, नन्दिनी मिश्रा, मंजू और प्रबोधिनी शक्ति धाम के सदस्यों की उपस्थिति रहीं।