मिर्जापुर।
एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट प्रांगण में आयुर्वेद, फार्मेसी, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों की फैकल्टी एवं छात्रों हेतु भारत सरकार नैशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अवेयरनेस मिशन द्वारा बौद्धिक संपदा के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और संबंधित जानकारी, संसाधन और समर्थन प्रदान करने के उद्देश्य से शैक्षणिक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। निपाम दिल्ली की ट्रैनर पूजा कुमार द्वारा केंद्र सरकार के इस अभियान के अंतर्गत बौद्धिक संपदा के अधिकार, नये विचारों को प्रोत्साहित करने, रचनात्मकता की सुरक्षा करने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर आधारित संबंधित जानकारी, संसाधन और समर्थन सहित व्यक्तियों, उद्यमियों और संगठनों को अधिकारिक संपदा के विभिन्न प्रकारों, जैसे कि पेटेंट, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट और व्यापारिक रहस्यों, के बारे में जानकारी एवं प्रशिक्षण के प्रति जागरूक किया।
डीन प्रो सुनील मिस्त्री ने कार्यशाला का समापन करते हुए अपने सम्बोधन में बताया कि भारत में बौद्धिक संपदा के अधिकारों की जागरूकता हेतु मीरजापुर जनपद में सरकार द्वारा समर्थित यह पहली कार्यशाला है जो रचनात्मकता को बढ़ावा देने के साथ ही दूसरों के बौद्धिक संपदा के अधिकारों का महत्व बताने और पंजीकृत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है जिससे रचनात्मक लोगों और आविष्कारकों को कानूनी रूप से सुरक्षित रख कर शिक्षा, उद्योग और सरकार के बीच सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एस के सिंह ने जागरूकता सत्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि बौद्धिक संपदा का उपयोग आर्थिक विकास, प्रतिस्पर्धा, संसाधनों हेतु सकारात्मक सहायता प्रदान करेगा। सत्र में सभी संस्थानों के प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह, प्रो एसएस गोपी, प्रो यशवंत चौहान सहित 320 फैकल्टी एवं छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग लिया संचालन फार्मेसी इंस्टिट्यूट के प्रो अभय वर्मा द्वारा किया गया।