चुनार, मिर्जापुर।
देश के दो महापुरुष महात्मा गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जयन्ती के अवसर पर सोमवार को साय चुनार ओलम्पिक एवं चुनार साहित्य परिषद द्वारा पांडेय बेचन शर्मा ‘उग्र’ पुस्तकालय में काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेजर कृपा शंकर सिंह, विशिष्ट अतिथि सभाजीत सिंह व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा०सत्यवान श्रीवास्तव ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात सरस्वती बंदना कर काब्यपाठ राजेंद्र मिश्र अतृप्त, नयन वर्मा नयन, अनवर अली ‘अनवर’, माखनलाल झटपट व संगोष्ठी के आयोजक अफसर अली अफसर ने एक से बढ़कर एक रचना सुनाई। सम्मान समारोह की कड़ी में नगर के सफाई कर्मियों व साहित्यकारों को अंगवस्त्रम और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथिगण एवं अध्यक्ष के अध्यक्षीय संबोधन के बाद आयोजन के समाप्ति की घोषणा की गई। इस दौरान चन्दन सेठ, भोला, मुन्ना तिवारी सहित नगर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।संगोष्ठी का संचालन राजेश मिश्रा ‘ज्योति’ ने किया।