Uncategorized

कबड्डी प्रतियोगिता: मध्यप्रदेश के मउगंज की टीम ने एनसीसी छानबे को हारा फाईनल जीता

हलिया (मिर्जापुर)।

हलिया बाजार के पुराने थाने के सामने स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पास पंचायत भवन के सामने सोमवार को आयोजित एक दिवसीय डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में कुल सोलह टीमों ने प्रतिभाग किया।लीग मैच के बाद सोमवार की देर रात हुए कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश के मउगंज की टीम ने दस अंक हासिल किया जबाब में एनसीसी छानबे बी टीम के खिलाड़ियों ने नौ अंक हासिल कर सकें। फाइनल के रोमांचक मुकाबले में मध्यप्रदेश के मउगंज की टीम एक अंक से एनसीसी छानबे टीम को हराकर फाइनल मैच के शील्ड पर अपना कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच के विजेता टीम को कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजक की ओर से पांच हजार सौ रुपए व उप विजेता टीम को दो हजार सौ रुपए नगद पुरस्कार दिया। फाइनल मैच के रेफरी के रूप में मोबिन खान रहे। कबड्डी प्रतियोगिता के कमेंटेटर करीम खान रहे‌। स्कोरर दीपक रहे। मुख्य अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष की ओर से विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शरबत सेट देकर सम्मानित किया। कबड्डी प्रतियोगिता में हलिया, कोरांव, खम्हरिहा कला, लालगंज, गड़बड़ा गोकुल, कोटाघाट, रामपुर वासिद अली, आदि गांव की टीमें हिस्सा लिया। कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच को देखने के लिए दर्शक डटे रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!