मिर्जापुर।
1 अक्टूबर 2023 राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर 14 जून से 1 अक्टूबर तक रक्तदान करने वाले रक्तदाताओ तथा रक्तदान कराने वाले संस्थाओं के लिए बुधवार को मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के सभगार में रक्तदता सम्मान समारोह का हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डाक्टर आर बी कमल, विशिष्ट अतिथि डाक्टर तरुण सिंह, डाक्टर राजन कुमार रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ शुभम गुप्ता द्वारा प्रधानाचार्य डाक्टर आरबी कमल को अंगवस्त्रम तथा साई महराज का चित्र देकर सम्मानित किया गया।
डाक्टर आरबी कमल ने रक्तदाताओ तथा रक्तदान हेतु प्रयासरत संस्थाओ को धन्यवाद किया। कहा कि बिना आपके सहायता के गंभीर मरीजों का इलाज संभव नहीं है। डाक्टर राजन ने रक्तदान द्वारा प्राप्त डोनर कार्ड के उपयोगिता के बारे में बताया। मिर्जापुर में सबसे ज्यादा रक्तदान कराने वाली संस्था विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट को रक्तदान जागृति रत्न सम्मान गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया गया। रॉबिन हुड आर्मी के प्रयासों के लिए संस्था को सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा रोटरी और रोटरेक्ट क्लब विंध्याचल रक्तदान महादान करवाने में तीसरे स्थान पर रहा। अन्य संस्था के रूप में श्री साईं परिवार संगठन परिवार, अमर उजाला फाऊंडेशन, भारत विकाश परिषद, भागवत पाल विचार मंच, उत्तर प्रदेश डिप्लोमा महासंघ, भारतीय जनता युवा मोर्चा को सम्मानित किया गया।
स्वैच्छिक रक्तदाताओ में अभिषेक मिश्रा, तुषार शर्मा, सौरभ वर्मा, शरद सिंह, धीरेंद्र सिंह, सोनू यादव आदि रहे। मीडिया संस्थान में स्टैंडर्ड न्यूज़ से एसके गुप्ता, जग प्रकाश से मंगलापति द्विवेदी को सम्मानित किया गया। आज ही क्विज प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमे जीडी बिन्नानी की मुस्कान खान प्रथम, केबी कॉलेज से हिमांशु त्रिपाठी द्वितीय तथा महेंद्र कंप्यूटर सेंटर से अखिलेश कुमार बिंद तृतीय स्थान प्राप्त किया, जीडी बिन्नानी के एनएसएस कॉर्डिनेटर डॉक्टर ऋषभ को सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। कवि श्याम मुरारी बिंद को कविता के माध्यम से रक्तदान के लिए जागरुकता फैलाने के लिए सम्मानित किया गया। मंच का संचालन जनसंपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में काउन्सलर माला सिंह, दिनेश गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।
रक्तदान के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए रोटरी क्लब विंध्याचल को मिला सम्मान
मिर्जापुर।
सामाजिक कार्यों में अग्रणी रोटरी क्लब विंध्याचल को मेडिकल कॉलेज के सभागार में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर बी. आर. कमल ने क्लब के सचिव उदय गुप्ता को अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने रोटरी क्लब विंध्याचल के सामाजिक कार्यों की सराहना की और जनपद में तेजी से फैल रहे डेंगू का बचाव के उपाय भी बताए।
डॉक्टर आरबी कमल ने बताया कि एक यूनिट रक्त से 4 जिंदगियां बचाई जा सकती हैं और मीरजापुर नगर में में रक्तदाता इतने उत्साह में रहते हैं कि रक्तदान को उत्सव की तरह मानते हैं, रक्तदान के प्रति ऐसा उत्साह किसी अन्य जनपद में देखने को नहीं मिला।