News

खनन माफिया पहाडियो पर धड़ल्ले के साथ कर रहे खनन, प्रशासन मौन

हलिया (मिर्जापुर)।

हलिया क्षेत्र के सुईयां कला पहड़ी पर खनन माफिया धड़ल्ले के साथ पत्थर का खनन कर दिन रात्रि गिट्टी बनाकर ट्रैक्टर ट्राली से गिट्टी का परिवहन कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। खनन माफिया धड़ल्ले से पत्थर को श्रमिकों के माध्यम से तोड़वाकर क्षेत्र में बन रही सड़क आरसीसी इंटरलिंकिंग, पुलिया आदि में आपूर्ति कर रहे हैं।

ग्राम पंचायतों में बन रहे कार्यों में गिट्टी की आपूर्ति कर रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर खनन रोकने के लिए बीते दिनों में पंहुचे क्षेत्रीय लेखपाल को खनन माफियाओं द्वारा जान से मारने की धमकी दिया था जिस लेखपाल ने खनन रोकने के लिए एसडीएम सहित थाने पर शिकायत किया था लेकिन खनन माफियाओं ने फिर से खनन शुरू कर दिया है। खनन माफियाओं द्वारा सरकार को राजस्व का क्षति पहुंचाया जा रहा है।इस संबंध मे तहसीलदार लालगंज आशीष कुमार पाण्डेय का कहना कि अगर खनन माफियाओं द्वारा खनन किया जा रहा है तो जांच कराकर कार्रवाई किया जायेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!