मिर्जापुर।
चुनार तहसील क्षेत्र के बैंकुण्ठपुर नरायनपुर में स्थित पदमा नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल कालेज के विरूद्ध कतिपय अनियमितताओं एवं गम्भीर शिकायतों के संदर्भ मे पूर्व में जिलाधिकारी से की गयी शिकायत के क्रम में पदमा नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं की फीस वापसी के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन की समिति गठित कर अपेक्षित कार्रवाई करते हुए प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए थे
इस प्रकरण के सम्बन्ध में समिति द्वारा उभय पक्षो को सुना गया तद्क्रम में पदमा नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल कालेज बैंकुण्ठपुर नरायनपुर के उप प्रबन्धक सुमित जायसवाल द्वारा कुल 21 छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा जमा की गयी फीस चेक माध्यम से वापस किया गया तथा उभय पक्षो द्वारा शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया हैं। शपथ पत्र में छात्र-छात्राओं द्वारा कहा गया है कि अब उन लोगो को संस्थान के ऊपर उनका किसी प्रकार कोई देय बकाया नही हैं। सभी छात्र-छात्राओं मे खुशी दौड गयी।