News

एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं संगिनी संग बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

हलिया (मिर्जापुर)।

उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में गुरुवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार ने एएनएम एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर  आगामी माह में संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक एवं संघन मिशन इंद्रधनुष अभियान सहित आयुष्मान गोल्डन कार्ड आदि समस्त कार्य के प्रति कार्य योजना बनाकर कार्य संपादित करने के निर्देश दिये। बीसीपीएम अनिल कुमार भारद्वाज द्वारा समस्त बिंदुओं पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं सघन मिशन इंद्रधनुष व आयुष्मान गोल्डन कार्ड जिसमें समस्त एएनएम एवं आशा संगिनी माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य करेंगे। ताकि हमारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक, दस्तक अभियान 17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आशा आंगनबाड़ी के द्वारा घर-घर जाकर भ्रमण करेंगे। संचार के माध्यम से फैलने वाली बीमारियों के लिए जन समुदाय में जागरूकता प्रचार प्रसार करेगी। वही जीरो से 5 साल तक के बच्चों को टीकाकरण करने हेतु जागरूक करेंगे और समस्त पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लिए प्रेरित करेंगे। यूनिसेफ ब्लाक समन्वयक अंकित शुक्ला ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के दौरान जीरो से 5 साल तक के समस्त बच्चों को मोबिलाइजेशन के माध्यम से शत प्रतिशत सभी बच्चों का टीकाकरण करने हेतु प्रेरित किया जाएगा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान हुआ टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवार इंकार परिवार को प्रेरित करने हेतु गांव क्षेत्र में माता बैठक के माध्यम से सामुदायिक बैठक के माध्यम से रैली के माध्यम से समस्त कार्य को संपादित किया जाएगा। गिरिजा प्रसाद द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता हेतु जन समुदाय में प्रधान व कोटेदार के साथ बैठक कर समस्त लाभार्थियों को सेवाएं दिया जा सके। इस दौरान एआरओ संतोष गौतम, इम्यूनाइजेशन ऑफिसर गिरिजा प्रसाद, बीसीपीएम अनिल कुमार भारद्वाज, यूनिसेफ बीएमसी अंकित शुक्ला, मॉनिटर त्रिपुरारी दुबे, दीपक सिंह, एएनएम अंजू देवी, मालती देवी, हीरावती, सरिता, धुरिया, आंचल सिंह, मधुबाला देवी, प्रियंका आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!