हलिया, मिर्जापुर।
हलिया-ड्रमंडगंज मार्ग पर हरसड गाँव के पास बाजार से कोचिंग पढ़कर अपनी साइकिल से गुरूवार की देर शाम घर वापस जा रहे दो छात्रों की साइकिल में तेजगति से आ रहे आटो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना मे सड़क पर गिर कर छात्र गम्भीर रुप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की सहयोग से उन्हे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ दोनों का उपचार चल रहा है। दोनों की साइकिल बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी है।
जानकारी के मुताबिक हलिया थाना क्षेत्र के महुगढ गांव निवासी 13 वर्षीय मनीष तथा गांव निवासी 12 वर्षीय राहुल कक्षा 7 में पढ़ते हैं दोनों छात्र अपनी साइकिल से हलिया बाजार से कोचिंग पढ़कर घर वापस जा रहे थे।
बताया जाता है कि जैसे ही महुगढ गांव निवासी गौरी शंकर अपनी ऑटो लेकर बाजार से घर वापस जा रहे थे कि हलिया ड्रमंडगंज मार्ग पर हरसड़ गाँव के पास पीछे से जोरदार दोनों छात्रों की साइकिल में धक्का मार दिया। जिससे दोनों छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों छात्रों को उपचार हथेड़ा स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है ज़हां पर दोनों छात्रों का उपचार चल रहा है, जहा हालत सामान्य है।