0 विजेताओं को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र से जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल ने किया पुरस्कृत
0 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नामित व प्रशिक्षित 32 पैरालीगल वालेन्टियस को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गये
मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर द्वारा महात्मा गाँधी के जन्म दिवस 2 अक्टूर से 8 अक्टूबर-2023 तक स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत जनपद के विभिन्न प्राथमिक, माध्यमिक व महा विद्यालयों में स्वच्छ भारत मिशन विषय पर निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। विद्यालयों के छात्राओं ने निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिये। जिला विद्यालय निरीक्षक अमर नाथ सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, के०बी०पी०जी० कालेज के प्राचार्य डा०अशोक सिंह के सराहनीय सहयोग से प्राथमिक, माध्यमिक व महाविद्यालयो में कराये गये निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रविष्टियों में से सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन निर्वाचक मण्डल जनपद न्यायाधीश, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव डीएलएसए जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी द्वारा दिनांक 09-10-2023 को आहूत बैठक में सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों वाले छात्राओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया।
दिनांक 10-10-2023 को सीटी क्लब हाल में पुरस्कार वितरण समारोह में चयनित विभिन्न विद्यालयों के निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी आरूषी यादव कक्षा-5, बृजदेव कक्षा-10 पीयूश कुमार बीएड विभाग द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अखिलेश कक्षा-5, आँचल कक्षा 10, आशी दूबे बीएड तृतीय समेस्टर एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वेदिका यादव कक्षा-5 अनय चैहान कक्षा-12, प्लावक्षा कौशल बीएससी प्रथम समेस्टर तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी हरियोम कक्षा 4 खुश्बू भारती कक्षा-10. आयुषी सोनी एमएससी प्रथम समेस्टर, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आस्था दूबे कक्षा-5, गोपाल मालवीय कक्षा 10, सोनम सोनी बीएससी प्रथम समेस्टर एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतीक कक्षा-5 दीक्षा यादव कक्षा-10, वैष्णवी गुप्ता एमएससी प्रथम समेस्टर छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र माननीय जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल महोदय के कर कमलों द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान जनपद न्यायाधीश ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चयनित/ प्रशिक्षित 32 पैरालीगल वालेन्टियस को सम्मानित व प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होने कहा कि पुरस्कृत छात्राओं के अलावा अन्य बच्चो का कार्य बेहद उत्कृष्ट रहा, उन सभी प्रतिभागियों को भी प्रसति पत्र दिये जायेगें। पुरस्कार वितरण समारोह में विशेष न्यायाधीश पाक्सो सन्तोष कुमार त्रिपाठी, अपर जनपद न्यायाधीश चन्द्र शेखर मिश्र, विशेष न्यायाधीश ई.सी. एक्ट वायुनन्द मिश्र, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव डीएलएसए लाल बाबू यादव ने महात्मा गांधी जी के उच्च विचारों एवं स्वच्छता जागरूकता पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उपस्थितजनों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किए। पुरस्कार वितरण समारोह में उपजिलाधिकारी विजय नरायन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, खण्ड शिक्षाधिकारी, व0सहा0 दीपक कुमार श्रीवास्तव, रंजीत कुमार, एवं समस्त पैरालीगल वालेन्टियस और विद्यालयों के अध्यापक व छात्र छात्राएं उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किए।