सक्तेषगढ, मिर्जापुर।
मंगलवार को अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जनपद मिर्जापुर डीपी सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामपुर सक्तेषगढ के प्रांगण में पट्टाधारक राहुल सिंह के खनन पट्टा क्षेत्र की लोक सुनवाई की गयी। इस दौरान आराजी नंबर 533 रकबा 2.023 हेक्टेयर क्षेत्रफल के लिए सुनवाई के दौरान ग्रामीणों की उपस्थिति में पट्टे से होने वाले हानि लाभ केेे बारे में जानकारी प्राप्त की गई।
अधिकारी गण ने खनन से आय तथा पट्टाधारक द्वारा ग्राम सभा तथा ग्रामीणों के सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि खनन पट्टा होने से स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। किसी ग्रामीण द्वारा कोई आपत्ति नहीं की गई। इस अवसर पर प्रदूषण विभाग से केके मौर्य तथा खनन विभाग से दीपक शुक्ला सहित राहुल प्रधान सक्तेशगढ़, दुखरन प्रधान बजाहुर, राजकुमार बहवा, गौतम सिंह, राकेश सिंह, पट्टाधारक राहुल सिंह, अनूप सिंह, सुशील कुमार रामचंद्र सिंह, राजेंद्र कोल, बनवारी कोल, मुनीब सोनकर, दशरथ बिन्द, सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।