0 बैंक से निकलने बाद दोनों बदमाश पीछा कर लिए थे बदमाश
अहरौरा, मिर्जापुर। जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के इमलियाचट्टी चौकी अंतर्गत चौराहे के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा से पैसा निकाल कर बाहर आए एक व्यक्ति से दो बदमाशों ने साठ हजार रुपए छीन लिए साथ में मोबाइल भी ले गए। पीड़ित दिनेश सिंह उर्फ कल्लू निवासी ग्राम छिलैया थाना चुनार ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में वह बैंक ऑफ बड़ौदा की इमलियाचट्टी शाखा से पैसा निकालने के लिए आया हुआ था। बैंक में जब पैसा निकाल रहा था। उसी समय दो लड़के उसके पास आए और उसे खाता खुलवाने के लिए कहने लगे कि मेरा खाता खुलवा दीजिए। जब दिनेश ने कहा कि मेरे पास समय नहीं है, तो वह लोग उससे खाता खुलवाने के लिए जिद करने लगे और दिनेश का मोबाइल किसी परिचित को फोन करने के लिए मांग लिए। सीधा-साधा दिनेश उन लोगों को मोबाइल दे दिया और बैंक से साठ हजार रुपए निकाल कर बाहर निकल आया। बताया जाता है कि दोनों बदमाश उसके पीछे लग गए और खाता खुलवाने के लिए एक नियत स्थान पर ले जाने लगे और दिनेश मोबाइल लेने के चक्कर में पीछे पीछे लग गया। बैंक ऑफ़ बड़ौदा से थोड़ी दूर पर ही स्थित मस्जिद की गली में ले जाकर दिनेश को असलहा सटाकर दिनेश की जेब में रखा साठ हजार रुपए निकाल लिया और वहां से फरार हो गए। आसपास के लोगों को उसने घटना की जानकारी दिया, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। इसके बाद किसी दूसरे के मोबाइल से फोन कर घटना की सूचना घर पर दिया और अपने कुछ परिजनों को मौके पर बुलाया फिर लोग इमलियाचट्टी पुलिस चौकी प्रभारी को घटना की सूचना दी।
बुधवार की सुबह जब लूट की घटना की जानकारी स्थानीय मीडिया के लोगों को मिली तो लोगों ने इस संबंध में पीड़ित एवं पुलिस से संपर्क किया और उच्च अधिकारियों से भी घटना के संबंध में जानकारी लिया तो पुलिस सतर्क हो गई और पीड़ित को साथ लेकर घटना की जांच में जुट गई। इस सन्दर्भ में इमलियाचट्टी चौकी प्रभारी ने बताया कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा में लगे सी सी कैमरा के फुटेज सहित आसपास के कई कैमरो के फुटेज खंगाला गया है। बताया कि तहरीर के आधार पर सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा हैं बैंक में लगे सीसीटीवी के फुटेज काफी धुंधले हैं इसलिए कुछ स्पष्ट पहचान नहीं हो पा रही है। अगर बैंक का कैमरा अच्छा रहता और सीसीटीवी फुटेज साफ आता तो अपराधी को पकड़ने में काफी सहूलियत मिल जाती। सर्विलांस की मदद घटना में ली जा रही है
इनसेट मे….
आखिर क्यों इतना धुंधला है बैंक का कैमरा
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक आशीष जायसवाल ने बताया कि दिनेश साठ हजार रुपये निकालकर बाहर चला गया और बैंक में लगे सीसी कैमरे के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उसकी तस्वीर कुछ धुंधली है लेकिन बैंक में लगा कैमरा अच्छी क्वालिटी का है। अहरौरा थाने पहुंचे क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार पांडेय ने पीड़ित दिनेश से घटना की जानकारी लिया और चौकी प्रभारी को घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मुक़दमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।